कोलकाता, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . West Bengal में फर्जी पासपोर्ट नेटवर्क की जांच में जुटी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नजर अब बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के खड़दह के व्यापारी बिनोद गुप्ता की विदेश यात्राओं पर है. एजेंसी का दावा है कि इस व्यापारी ने पिछले 10 वर्षों में 900 बार बैंकॉक की यात्रा की है, जो गंभीर संदेह का विषय है. इसी कड़ी में Monday को राज्य के कई इलाकों में छापेमारी के बाद मंगलवार देर रात तक गुप्ता के घर में भी तलाशी अभियान चलाया गया, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और चौंकाने वाली जानकारियां मिली हैं.
बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्ता का कहना है कि उनका मसालों का व्यवसाय है और उसी सिलसिले में वह विदेश जाते रहे हैं, लेकिन ईडी अधिकारी इस दावे को मानने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार, गुप्ता का फॉरेक्स कारोबार से भी संबंध सामने आया है और इस कड़ी की विस्तार से जांच हो रही है.
जांच एजेंसी ने बताया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपितों में से एक इंदुभूषण से पूछताछ के दौरान गुप्ता का नाम सामने आया. आरोप है कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने के एवज में मिली रकम को फॉरेक्स में निवेश किया जाता था और इसी वित्तीय लेनदेन की कड़ी खड़दह के व्यापारी तक पहुंचती है.
ईडी अब यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी संख्या में बैंकॉक यात्राओं के पीछे असली मकसद क्या था और क्या इसके जरिए किसी बड़े नेटवर्क को संचालित किया जा रहा था.————————
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

सरकारी योजनाओं के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के चार गिरफ्तार

जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP का दबदबा, 15 में से 8 काउंसलर पदों पर जीत, वोटों की गिनती जारी

भूपेन हज़ारिका की 14वीं पुण्यतिथि पर पांच हजार छात्रों ने गाया “मानुहे मानुहर बाबे

बिहार चुनाव: निरहुआ का राहुल गांधी पर तंज, बोले- सेना पर बयान देने से पहले सोचें कांग्रेस नेता

'अशोक गहलोत गांधी खानदान में नंबर बनाने में लगे हैं' राहुल गांधी के आरोपों पर यह क्या कह गए सतीश पूनिया




