जोधपुर, 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । एम्स जोधपुर में गुरुवार को एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की आवश्यकत विषय पर आरोग्य भारती के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज ऑफ नर्सिंग एम्स जोधपुर के प्राचार्य प्रो. सुरेश शर्मा, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अशोक कुमार वाष्र्णेय, क्षेत्रीय संयोजक संजीवन कुमार, तथा अध्यक्ष जोधपुर प्रांत प्रो. (डॉ.) गोविन्द गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के शुरुआत में संजीवन कुमार ने आरोग्य भारती की कार्यप्रणाली और गतिविधियों का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
डॉ. अशोक कुमार वाष्र्णेय ने अपने मुख्य उद्बोधन में कहा कि स्वस्थ भारत के निर्माण के लिए निवारक दृष्टिकोण अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि सही भोजन, संतुलित जीवनशैली और घरेलू उपचार को विशेष रूप से घर की महिलाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए, क्योंकि परिवार का स्वास्थ्य मुख्यत: उनके हाथों में निहित होता है। उन्होंने आगे कहा कि एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य तंत्र वर्तमान समय की महती आवश्यकता है, जिससे समाज को व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सके।
इस अवसर पर डॉ. कमलकांत, डॉ. दिव्यांगी मिश्रा, प्रियंका झाबक, सुरेश शाह, बृजकिशोर माथुर, ओमप्रकाश महेश्वरी और ज्ञानेश्वर सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि निवारक उपायों, संतुलित आहार और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाकर ही एक सशक्त और स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है। मंच संचालन एंडोक्रिनोलॉजी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविन्द्र शुक्ला ने किया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सूरज कहाँ निकलता है?
Jaipur: दो स्कूलों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू
ट्रंप के साथ मीटिंग में भारतीय मूल के पांच टेक लीडर, बैठक में नहीं दिखे एलन मस्क
पिकअप वाहन से 9 मवेशी बरामद, 4 पशु तस्कर गिरफ्तार
Apple 2025 : लॉन्च से एक साल पहले iPhone 17 Pro की धूम, जानिए क्या कुछ होगा खास