हैदराबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग पावर्ड बाय स्कैपिया के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफांस ने sunday को गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में गत चैंपियन केलिकट हीरोज को 15-11, 15-9, 15-11 से शिकस्त देकर शानदार जीत दर्ज की. वेनेज़ुएला के स्टार खिलाड़ी जीसस चौरियो को उनके दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
केलिकट की तेज शुरुआत, लेकिन दिल्ली का पलटवार
जीत की सख्त जरूरत में उतरी केलिकट हीरोज ने शुरुआत में आक्रामक रुख अपनाया. संतोष ने जोरदार स्मैश से दिल्ली की डिफेंस को परखा, वहीं विकास मान ने मिडल जोन में शानदार ब्लॉक्स लगाए. हालांकि, दिल्ली के Captain सकलैन तरीक की सटीक सेटिंग और संयमित खेल ने टीम को शुरुआती दबाव से उबार लिया. मुहम्मद जसीम की अगुवाई में बना तिहरा ब्लॉक दिल्ली के लिए गेम-टर्निंग मोमेंट साबित हुआ, जिसने केलिकट की लय पूरी तरह बिगाड़ दी.
चौरियो की ताकत, जॉर्ज एंटनी का धमाका
इसके बाद जीसस चौरियो ने अपनी ताकत और अनुभव का प्रदर्शन करते हुए लगातार अंक जुटाए. जन्मदिन मना रहे जॉर्ज एंटनी ने दो शानदार सुपर सर्व के साथ दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. दोनों टीमों के लिबेरो, केलिकट के आदर्श और दिल्ली के आनंद, ने ज़मीन पर डाइव लगाकर कई शानदार सेव किए, जिससे मुकाबला और रोमांचक बन गया.
रणनीतिक बदलाव और निर्णायक ब्लॉक
तीसरे सेट में केलिकट ने वापसी की कोशिश की. संतोष के सुपर सर्व और शमीम के ब्लॉक्स ने कुछ उम्मीद जगाई लेकिन Captain सकलैन ने रणनीति बदलते हुए कार्लोस बेरीओस को जोन 2 में उतारा, जिसने टीम के हमलों को नई धार दी. अंत में आयुष ने रहीम के स्मैश पर शानदार ब्लॉक लगाकर दिल्ली को सुपर पॉइंट और मैच दोनों दिला दिए.
इस जीत के साथ दिल्ली तूफांस ने न केवल अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है, बल्कि बाकी टीमों को यह संदेश भी दे दिया है कि वे अब संतुलित, ऊर्जावान और आत्मविश्वासी खेल के साथ खिताब की दौड़ में मजबूती से बने हुए हैं.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
मेरे लिए बियर... मिचेल स्टार्क की वाइफ एलिसा हिली भी गजब हैं, भारत को हराने के बाद यूं ली मौज
Travel Tips: हनीमून कर रहे हैं प्लॉन तो फिर चले जाएं घूमने के लिए आप भी इन खूबसूरत जगहों पर
एम्स के टॉप डॉक्टर की ऐसी करतूत... PMO तक पहुंचा मामला, नर्स की शिकायत पर हो गए सस्पेंड
ऑपरेशन चक्रव्यूह की बड़ी सफलता: प्रतापगढ़ पुलिस ने 25,000 रुपये के इनामी बदमाश नदीम पठान को दबोचा
आर्थिक विज्ञान में स्वेरिग्स रिक्सबैंक नोबेल पुरस्कार 2025: दो अमेरिकी और एक ब्रिटिश प्रोफेसर को