अगली ख़बर
Newszop

मिरिक में भूस्खलन प्रभावित से मिली मुख्यमंत्री, पीड़ितों से की बात

Send Push

सिलीगुड़ी, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर बंगाल के दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को Chief Minister ममता बनर्जी भूस्खलन प्रभावित मिरिक पहुंची. जहां उन्होंने पीड़ित परिवारों से बात की.

उल्लेखनीय है कि आपदा के बाद Chief Minister ममता बनर्जी Monday को उत्तर बंगाल पहुंची थी. इस दिन नागराकाटा में दूसरी बार प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इसके बाद Chief Minister रात में कर्सियांग के लिए रवाना हो गई. जहां रात्रि विश्राम किया. फिर मंगलवार दोपहर को Chief Minister का काफिला मिरिक के लिए रवाना हो गए. Chief Minister सीधे मिरिक पहुंची और प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान Chief Minister ने प्रभावित परिवारों से बात भी की.

उन्होंने प्रशासन की ओर से राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया. जहां से Chief Minister का सुखियापोखरी जाने का कार्यक्रम है. वहां वे पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने के बाद दार्जिलिंग लौट जाएंगी. Chief Minister बुधवार को दार्जिलिंग और कालिम्पोंग जिले की प्रशासनिक बैठक करेंगी. जहां गोरखालैंड क्षेत्रीय प्रशासन (जीटीए) हाल ही में आई आपदा में पहाड़ियों को हुए नुकसान की रिपोर्ट पेश करेगा. इसके बाद Chief Minister बुधवार को दार्जिलिंग में रहेंगी और गुरुवार को सिलीगुड़ी के उत्तरकन्या पहुंचेंगी.

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें