धमतरी, 6 अप्रैल . मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विंध्यवासिनी वार्ड में फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया गया. इस मुहिम से वार्डवासियों को काफी राहत मिली है. वार्डवासियों ने कहा कि लगातार इस तरह का अभियान चलाया जाना चाहिए.
नगर निगम की ओर से यह अभियान मलेरिया, डेंगू और अन्य मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के उद्देश्य से शुरू किया गया. मौके पर जल विभाग के प्रभारी सदस्य एवं वार्ड पार्षद अखिलेश सोनकर ने खुद फागिंग कार्य का निरीक्षण किया और सुनिश्चित किया कि वार्ड के हर गली-मोहल्ले में समुचित तरीके से दवा का छिड़काव हो.
वार्ड के संतू साहू, सुनील कुमार, प्रेम कुमार यादव का कहना है कि अखिलेश सोनकर ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ वार्ड हमारी प्राथमिकता है. नगर निगम के सहयोग से लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मच्छरों से होने वाली बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके. वार्डवासी पंकज साहू, सोमेंद्र, सुरेश कुमार, अजय निषाद का कहना है कि नगर निगम क्षेत्र में नालियों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण मच्छरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. निकासी नालियों की नियमित सफाई की जानी चाहिए, ताकि दूषित पानी नाली में जमा न हो सके. जयंत साहू का कहना है कि कुछ लापरवाह लोग घर का कूड़ा करकट सीधे नाली में डाल देते हैं जिसके कारण नालियां जाम हो जाती है. नालियों के जाम होने के कारण ही गंदगी पर पसरती है. शहर के लगभग सभी वार्ड में एक सा हाल है, इस पर रोक लगनी चाहिए.
हर वार्ड में चले दवा छिड़काव अभियान: शहर के नागरिक धनराज गुप्ता, राजकुमार साहू, जयंत देवांगन का कहना है कि मच्छरों की रोकथाम के लिए नगर निगम को सभी वार्डों में समान रूप से फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव करना चाहिए इससे मच्छरों पर रोक लगेगी. आमतौर पर कुछ दिन के अभियान के बाद नगर निगम का यह नेक कार्य बंद हो जाता है. यह अभियान लगातार चलना चाहिए.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
तमिलनाडु: राज्यपाल-सरकार विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर क्या बोले स्टालिन
Redmi Watch Move Set to Launch in India on April 21: Here's What to Expect
दोस्त की पत्नी के उड़े ये क्रिकेटर्स, प्रेम जाल में फंसाकर कर ली शादी , एक तो थी प्रेग्नेंट, अब जी रहे ऐसी ज़िंदगी ⁃⁃
'कन्नप्पा' की टीम ने की धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात, लिया आशीर्वाद
मेरठ: जेल में बंद मुस्कान गर्भवती, मृतक के परिवार ने की डीएनए टेस्ट की मांग, कहा-'बच्चा सौरभ का तो स्वीकार करेंगे'