नीलगिरी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । गुडालूर के पास जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल चाय बागान मजदूर की मंगलवार को मौत हो गई।इसी हमले में घायल दूसरे मजदूर की हालत गंभीर है जिसे ऊटी के सरकारी मेडिकल अस्पताल में रेफर किया गया है।
नीलगिरी जिले के गुडलूर के पास ओवेली और उसके आसपास जंगली हाथियों की आवाजाही दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। खासकर, जंगल से भागकर आए जंगली हाथी न केवल घरों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, बल्कि इंसानों पर भी हमला कर रहे हैं। ऐसे में, बारवुड इलाके के दो लोग, शम्सुद्दीन (उम्र 55) और सेलादुरई (उम्र 48), आज सुबह चाय बागान में काम करने गए थे।
उसी समय, जंगल से निकल कर चाय बागान में मौजूद एक जंगली हाथी ने शम्सुद्दीन और उसके साथी पर हमला कर दिया।हमले में गंभीर रूप से घायल शम्सुद्दीन की मौत हो गई। हमले में घायल सेलादुरई को शुरू में गुडलूर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। आगे के इलाज के लिए ऊटी के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
जंगली हाथी के हमले में मारे गए शम्सुद्दीन के शव को पोस्टमॉओर्टम के लिए गुडलूर सरकारी अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो इलाके के लोगों ने अस्पताल परिसर को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत से इलाके में गहरा शोक है।
—————
(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV
You may also like
राजस्थान विधानसभा में धर्मांतरण विरोधी बिल पर लगी मोहर, उम्रकैद से लेकर भारी जुर्माना तक जाने क्या है सजा के प्रावधान
खालिस्तानी आतंकवादी समूहों को बढ़ावा देने से कनाडा का हश्र पाकिस्तान जैसा हो सकता है: रिपोर्ट
विजय, स्मृति और शांति: जब दुनिया ने सुना 'थ्येनआनमेन चौक से मानवता का संदेश'
शी चिनफिंग ने डीपीआरके के राष्ट्रीय दिवस की 77वीं वर्षगांठ पर किम जोंग-उन को बधाई संदेश भेजा
क्या सचमुच काजल अग्रवाल की हो गई मौत? जानें वायरल अफवाह का सच