हाथरस, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Indian किसान यूनियन लोक शक्ति ने Monday को एसडीएम मनीष चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा. किसानों का आरोप है कि डीएपी खाद की कमी है. महंगे दामों पर डीएपी खरीदनी पड़ रही है.
यूनियन ने बताया कि इफको, कृभको और सहकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है. आलू की बुवाई के लिए किसानों को 1800 से 2000 रुपये प्रति बोरा डीएपी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. यदि डीएपी की कमी जारी रही, तो यूरिया खाद का भी यही हाल हो सकता है. किसानों के हित में समय पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध कराने की मांग की गई, ताकि उन्हें कालाबाजारी से खाद न खरीदना पड़े. यूनियन ने यह भी बताया कि कुछ अन्य समस्याओं के बारे में पहले भी प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनका समाधान नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो Indian किसान यूनियन लोक शक्ति प्रदर्शन और अनशन करने को मजबूर होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपते समय विशंभर दयाल सारस्वत (अध्यक्ष सलाहकार समिति), रंजीत ठाकुर, भूपेंद्र चौधरी, दीपक चौधरी, अमित चौधरी सहित यूनियन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद थे. इस संबंध में एसडीएम मनीष चौधरी ने बताया कि सहकारी समितियों और अन्य स्थानों पर किसानों को नियमानुसार डीएपी का वितरण किया गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसकी जांच कराई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले

गोपाष्टमी पर प्रदेश की सभी पात्र गोशालाओं में मनाया जाएगा महोत्सव

म्योर मिल की ऐतिहासिक जमीन राज्य सरकार के कब्जे में, लगभग 15 हेक्टेयर क्षेत्र पर हुआ पुनर्प्रवेश

चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” से प्रभावित क्षेत्रों में पूर्ण शक्ति और समर्पण के साथ सहायता कार्यों में जुटें भाजपा कार्यकर्ता: जेपी नड्डा




