रांची, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची के कांके थाना पुलिस ने चोरी के सात बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित का नाम तनवीर अंसारी है. वह कांके का रहने वाला है. इसके पास निशानदेही पर चोरी के अलग-अलग सात बाइक बरामद किये गये है.
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने Saturday को बताया कि कांके थाना अन्तर्गत 14 अक्टूबर को चोरी हुई बाइक के बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने कांके रिंग रोड स्थित लॉ यूनिवर्सिटी के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लड़का को बाइक के साथ पकड़ा. इसके पास बाइक का कोई दस्तावेज नहीं था. पूछताछ करने पर उसने बताया कि 14 अक्टूबर को होचर रिंग रोड स्थित शराब दुकान के पास से रात में 08.30 बजे के करीब में बाइक चुराया था. इसके अलावा बुकरू से घर के बाहर लगे हुए एक सुपर स्पलेण्डर बाइक चोरी किया था. पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि वह रांची जिला के अन्य थाना क्षेत्र से अपने सहयोगी साहिल, समाउल, चरकु के साथ मिलकर कई बाइक चोरी किया है. कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि सभी चोरी की बाइक हुसीर स्थित उसके घर के पीछे छिपा कर रखा हुआ है. पुलिस टीम ने सभी बाइक को वहां से बरामद किया. बरामद बाइक में कुछ बाईक का चेचिस नंम्बर मिटाकर नया चेचिस नम्बर पंच करवा दिया गया है. साहिल को कुछ दिन पहले हीं कांके थाना ने घर में घुसकर चोरी करने के प्रयास में पकड़कर जेल भेजा है. पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी है कि चरकु एवं समाउल वर्तमान में जेल में बंद है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
इस तरह की परिस्थितियों में... ऑस्ट्रेलिया ने कैसे बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की, विराट कोहली ने समझाया
क्या है 'सीक्रेट सुपरस्टार' की 8 साल की यात्रा? जानें इस प्रेरणादायक फिल्म के बारे में!
फटी रह गई Shreyas Iyer की आंखें, Josh Hazlewood ने गोली की रफ्तार से गेंद डालकर ऐसे चटकाया विकेट; देखें VIDEO
GST Deadline Extension : व्यापारियों को मिला दिवाली का तोहफा, सरकार ने बढ़ा दी GST रिटर्न भरने की आखिरी तारीख
Delhi की ये जगहें रात 10 बजे के बाद हो` जाती है रंगीन, विदेशों जैसा होता है माहौल