रायपुर, 22 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के टूरिस्ट हॉटस्पॉट पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रहने वाले कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार हमले में गंभीर रूप से घायल दिनेश मिरानिया की इलाज के दौरान मौत हो गई.
राजधानी रायपुर के समता कॉलोनी निवासी बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता मिरानिया के साथ पहलगाम घुमने गए थे. इसी दौरान मंगलवार को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी. यह हमला उस समय हुआ, जब कई पर्यटक घुड़सवारी का आनंद ले रहे थे. कारोबारी दिनेश मिरानिया भी हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्हें इलाज के लिए अनंतनाग जिला अस्पताल ले जाया गया था, पर उनका इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया.
/ केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
ट्यूशन से लौट रही मासूम पर कहर बनकर टूट पड़े आवारा कुत्ते! 50 से ज्यादा जगह नोंचा, खा लिए दोनों कान
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर चरमपंथी हमला, 20 से अधिक लोगों की मौत
पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला शर्मनाक और निंदनीय : आम आदमी पार्टी
पहलगाम हमले पर आई विदेशी प्रतिक्रिया, अमेरिका, इजरायल और यूक्रेन ने जताया दुख
मंदसौर के ऋषभ चौधरी को यूपीएसएसी में 28वीं रैंक मिली तीसरे प्रयास में सफलता हासिल की