उज्जैन, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में मक्सी रोड स्थित उद्योगपुरी में रविवार सुबह रमेश आईल मिल में अचानक आग लग गई. मिल में रखे आईल और खली के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप ले लिया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के उद्योगपुरी स्थित रमेश आईल मिल में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे आसपास के लोगों ने धुआं उठते देखा और तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे चार फायर फाइटर्स ने फायरमैन अंकित राजपूत के नेतृत्व में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में फैक्ट्री के गोदाम में रखा तेल, कपास्या खली और मशीनें जलकर खाक हो गईं. प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
तोमर
You may also like
जम्मू-कश्मीर : वक्फ बिल पर महबूबा ने की भाजपा सरकार की आलोचना, धार्मिक भावनाओं पर बताया हमला
जम्मू-कश्मीर : रामबन के निकट एनएच 44 पर फंसे लोगों की भारतीय सेना ने की सहायता
जीपीएस युक्त वाटर टैंकर को हरी झंडी दिखाने पर 'आप' का भाजपा पर तंज, 2015 में केजरीवाल ने ही लगवाए थे जीपीएस
टाउन हॉल, पुराना पुलिस व होमगार्ड मुख्यालय व जलेब चौक को लेकर पूर्व राजपरिवार के दावे खारिज, सरकार की सम्पत्ति मानी
कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर और संविधान का अपमान किया : जयराम ठाकुर