पूर्वी चंपारण,31 अगस्त (Udaipur Kiran) । बिहार राज्य अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार ने रविवार को अनुसूचित जाति एवं अनु जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अम्बेदकर आवासीय उच्च विद्यालय सुगाँव का औचक निरीक्षण किया।
औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय डिजिटल अध्ययन केन्द्र,स्मार्ट क्लास,कम्प्यूटर कक्ष,छात्रों के रहने के लिए बने आवास,और उनके पठन-पाठन सहित अन्य व्यवस्था का अवलोकन किया और प्रसन्नता व्यक्त की।साथ हीं सरकार के द्वारा अनु जाति एवं अनु जनजाति के बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की सराहना की।जीविका दीदी के द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही भोजन और साफ-सफाई का भी अवलोकन किया और भोजन की गुणवता में अपेक्षाकृत सुधार करने का निदेश दिया।
उन्होंने विद्यालय के छात्रों से भी विद्यालय की व्यवस्था के बारे में बातचीत की।निरीक्षण के समय जिला कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार पाण्डेय,विद्यालय प्रबंधक सह-प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी रंजीत कुमार प्रधानाध्यापक पंकज कुमार और विद्यालय के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
गाजियाबाद में बाढ़! लोनी में खतरे के निशान पर यमुना, पुश्ते पर सिमटी जिंदगी, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
चित्तौड़गढ़ तक जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त, वाहन चालकों को हो रही परेशानी
Samsung Galaxy A54 5G : पर 33% की बंपर छूट, फ्लिपकार्ट सेल में जल्दी करें!
सांवलिया सेठ मंदिर में जलझूलनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई, 450 किलो चांदी के रथ में विराजमान किए गए बाल स्वरूप
चीन से पीएम मोदी के वापस आते ही पुतिन ने शहबाज़ शरीफ़ से जो कहा, क्या वह भारत की टेंशन बढ़ाएगा