जयपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Rajasthan के मुख्य सचिव सुधांश पंत को केंद्र सरकार ने दिल्ली में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया है. वे एक दिसंबर 2025 को नई जिम्मेदारी संभालेंगे. केंद्र सरकार ने उनकी प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं.
सुधांश पंत Rajasthan कैडर के 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें एक जनवरी 2024 को भजनलाल शर्मा सरकार में राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था. उनका कार्यकाल फरवरी 2027 तक था, लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट से लगभग 13 महीने पहले ही पद छोड़ दिया.
बताया जा है कि कार्यकाल के बीच में दिल्ली में पोस्टिंग पर भेजे जाने वाले सुधांश पंत राज्य के दूसरे मुख्य सचिव हैं. इससे पहले 2013 में वसुंधरा राजे सरकार के दौरान राजीव महर्षि को मुख्य सचिव रहते हुए केंद्र में पदस्थापित किया गया था. राजीव महर्षि बाद में केंद्र सरकार के गृह सचिव और फिर भारत के महालेखा परीक्षक (कैग) बने थे.
राज्य प्रशासन में यह दूसरा मौका है जब किसी मुख्य सचिव ने कार्यकाल से पहले पद छोड़ा है.
सुधांश पंत पहले भी केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर रह चुके हैं. वे जल संसाधन मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं. राज्य में लौटने के बाद उन्हें भजनलाल सरकार ने मुख्य सचिव बनाया था.
सुधांश पंत की पहली पोस्टिंग 1993 में जयपुर में एसडीओ के रूप में हुई थी. इसके बाद वे जैसलमेर और झुंझुनूं के कलेक्टर रहे.
उन्होंने जयपुर में डीजी और एसीएस (ट्रेनिंग), जलदाय विभाग के एसीएस और Rajasthan प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन के रूप में भी सेवाएं दी हैं. पिछली गहलोत सरकार में उनका तीन महीने में तीन बार तबादला हुआ.
अब वे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव के रूप में केंद्र सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से संबंधित नीतियों पर काम करेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like

बिना हिजाब के नजर आईं राशिद खान की वाइफ, सोशल मीडिया पर मचा बवाल... क्रिकेटर ने खुद दी सफाई

धेनुपुरीश्वरर मंदिर: शिव की पूजा करने से कपिल मुनि हुए थे शाप मुक्त, आज भी शिवलिंग में मौजूद हैं पौराणिक निशान

Bihar Election: 'खटिया पर' वोट देने पहुंचे बुजुर्ग, उधर बगहा में जीविका दीदियों के खिलाफ प्रचार करने का मामला; जांच शुरू

मौलवी इरफान अहमद कौन है? फरीदाबाद मॉड्यूल का असली मास्टरमाइंड, दिल्ली धमाके से जुड़े तार

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 18 नवंबर को प्रथम जल संचय जन भागीदारी पुरस्कार प्रदान करेंगी





