उदयपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). धनतेरस पर्व के दौरान शहर में बढ़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त Superintendent of Police (शहर) उमेश ओझा ने बताया कि इस वर्ष भी 18 अक्टूबर 2025 को प्रातः 4:00 बजे से देर रात्रि तक विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी.
एएसपी ओझा ने बताया कि भट्टयानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में महालक्ष्मी दर्शन एवं अन्नकूट महोत्सव के आयोजन के कारण इस क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहने की संभावना है. इसी कारण से नीचे बताए गए मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा.
वाहन प्रवेश निषेध मार्ग (18 अक्टूबर को सुबह 4:00 बजे से देर रात तक):
-
भट्टयानी चौहट्टा क्षेत्र में महालक्ष्मी मंदिर के आसपास के मार्ग.
धनतेरस के दिन शाम 4:00 बजे से देर रात तक चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा:
रंग निवास तिराहा से जगदीश चौक तक.
जगदीश चौक से रंग निवास तिराहा तक.
देहलीगेट, बापू बाजार, पुराना कंट्रोल रूम से अमृत नमकीन तक.
अमृत नमकीन, पुराना कंट्रोल रूम, बापू बाजार से देहलीगेट तक.
मंडी गेट से तीज का चौक, धानमंडी चौक, मार्शल चौराहा तक.
एएसपी ओझा ने बताया कि यह व्यवस्था एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य आपातकालीन सेवाओं पर लागू नहीं होगी.
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि धनतेरस पर्व पर यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात पुलिस का सहयोग करें और निर्दिष्ट मार्गों पर वाहन लेकर न जाएं, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में कोई बाधा न हो.
You may also like
भोपाल के मारवाड़ी रोड स्थित सेंट्रल बैंक ब्रांच में देर रात लगी आग, शार्ट सर्किट बनी वजह
कब और कैसे हुई श्रीकृष्ण की मृत्यु? जानिए वो रहस्य` जिसे बहुत कम लोग जानते हैं….
मुंबई पुलिस ने एक महीने में 1,464 चोरी के मोबाइल नागरिकों को लौटाए , कीमत आंकी गई 3 करोड़
बुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर` में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
अर्चना पूरन सिंह ने स्टाफ संग मनाया दिवाली का जश्न, ईनाम में 20 हजार रुपये और गिफ्ट्स, झूमने लगीं भाग्यश्री