रांची, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय विशेषज्ञ समिति की बैठक हुई। बैठक में जिले की वनभूमि (फॉरेस्ट लैंड) की पहचान करने और उसकी सूची बनाने पर चर्चा की गई।
समिति को बताया गया कि इसके लिए जरूरी फॉर्म-एक, दो और पांच भरकर डाटा तैयार कर लिया गया है। बाकी फॉर्म अलग-अलग राजस्व अंचलों से मिलते ही भेज दिए जाएंगे।
यह काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश और वन संरक्षण कानून के तहत किया जा रहा है। यह मामला पुराने टीएन गोदावरमन केस (1996) और हाल के अशोक कुमार शर्मा केस (मार्च 2025) से जुड़ा है।
बैठक में वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह डाटा जरूरी है, ताकि सुप्रीम कोर्ट और कानून के नियमों का पालन हो सके। इस मौके पर समिति के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे, जिनमें अपर समाहर्ता, जल संसाधन विभाग के अभियंता, जिला विधि शाखा के अधिकारी और जिला खनन पदाधिकारी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
Kerala Pookkalam Row: केरल में मंदिर के बाहर फूलों से ऑपरेशन सिंदूर के साथ आरएसएस का झंडा बनाने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, भड़की बीजेपी ने बताया देशद्रोह
चार हजार की रिश्वत लेने वाला दोषी लेखाकार एक साल कारावास की सजा से दंडित
10 हजार रुपये में आने वाली टॉप 5 स्मार्टवॉच, बैटरी चलेगी 10 दिनों तक
अब कोई नहीं बना पाएगा बेवकूफ, TRAI ने बताया असली-नकली SMS पहचानने का तरीका
आज मऊगंज को मुख्यमंत्री डॉ. यादव देंगे 241.33 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात