नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने शनिवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगातार सुधार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी ने 1 जनवरी से 6 सितंबर 2025 तक 163 साफ हवा के दिन हासिल किए हैं- जिन्हें अच्छा, संतोषजनक या मध्यम एक्यूआई के रूप में वर्गीकृत किया गया। यह संख्या 2016 (110 दिन), 2017 (152 दिन), 2018 (159 दिन) के पूरे वर्षों के साफ हवा के दिनों से ज्यादा है और 2022 के 163 दिनों के बराबर है। साल में अभी लगभग चार महीने बाकी हैं, ऐसे में 2025 पिछले दशक में सबसे ज्यादा स्वच्छ हवा के दिनों का नया रिकॉर्ड बनाने की राह पर है, जो दिल्ली सरकार के समर्पित और आंकड़ों पर आधारित पर्यावरण सुधार के तरीके को दिखाता है।
उन्होंने बताया कि अगस्त 2025 का पूरा महीना एक बड़ा मील का पत्थर रहा, जिसमें इसके 31 दिनों में से हर दिन साफ हवा का रहा जबकि सितंबर के पहले छह दिनों ने इस सिलसिले को और आगे बढ़ाया है।
सिरसा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के प्रभावी नेतृत्व में, दिल्ली अपने पर्यावरणीय सफर में एक बड़ा बदलाव देख रही है। हमारी बहु-स्तरीय रणनीति, जिसमें मशीनी सड़क सफाई, उन्नत बायो-माइनिंग और जिम्मेदार कचरा प्रबंधन जैसी तकनीकी मदद शामिल है, प्रदूषण से लड़ रही है और ठोस नतीजे दे रही है। ये प्रयास 2025 में अब तक के 163 साफ हवा के दिनों में साफ दिखते हैं, जो कई पिछले वर्षों के पूरे साल के नतीजों से बेहतर या बराबर हैं, और एक रिकॉर्ड-तोड़ वर्ष की नींव रखते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जमीनी स्तर पर काम जैसे व्यापक सड़क सफाई, कचरा हटाना और प्रदूषण पर सख्ती करके, हम उत्सर्जन कम कर रहे हैं और लंबे समय के लिए मजबूत ढांचा बना रहे हैं। यह सुधार प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लक्ष्यों से जुड़ा है, जो हर दिल्लीवासी के लिए स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने के लिए लोगों की भागीदारी और नए तरीकों पर जोर देता है। ये उपलब्धियां दिल्ली सरकार की व्यापक पर्यावरण कार्य योजना 2025 का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जो विभिन्न एजेंसियों के बीच सहयोग, जन भागीदारी और प्रदूषण से निपटने के लिए तकनीक आधारित कदमों को जोड़ती हैं। वन महोत्सव 2025 के तहत बड़े पैमाने पर पेड़ लगाने और रख-रखाव जैसी पहल ने इस सफलता में अहम भूमिका निभाई है, जो दिल्ली को हरी-भरी, स्वच्छ और रहने लायक बनाने में मदद कर रही हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो