जयपुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की बांसवाड़ा टीम ने छह माह से फरार चले रहेभारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल के पीए को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है एसीबी की कार्रवाई कि भनक लगते हुए विधायक का पर्सनल असिटेंट रिश्वत के बीस लाख रुपए से भरा बैंग पार्किंग से लेकर फरार हो गया था. जिसकी तलाश में कई जगहों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी का कोई सुराग एसीबी के हाथ नहीं लगा . एसीबी टीम ने कार्रवाई के दौरान आरोपी का सहयोग करने वाले उसके परिचित राजेश मीणा (33) करौली निवासी को भी हिरासत में लिया है.
गौरतलब है कि बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी टीम ने 4 मई 2025 को 20 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया था. विधायक के चचेरे भाई विजय ने पर्सनल असिटेंट रोहिताश मीणा उर्फ रोहित (35) वैर ,भरतपुर, हाल जगतपुरा निवासी को 20 लाख रुपयों से भरा बैग पार्किंग में दिया था. लेकिन सूत्रों से विधायक जयकृष्ण पटेल को एसीबी की कार्रवाई की भनक लग गई. एसीबी टीम के पहुंचने से पहले आरोपी रोहिताश उर्फ रोहित स्कूटी से रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर फरार हो गया. एसीबी के एएसपी संदीप सारस्वत ने बताया कि एसीबी टीम ने 6 महीने से पर्सनल असिस्टेंट रोहित मीणा की तलाश में कई ठिकानों पर दबिश दी. लेकिन टीम को कोई सफलता नहीं मिली. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर एसीबी टीम ने झालाना में दबिश देकर रोहित मीणा को दबोच लिया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

कजाखस्तान के बाद पाकिस्तान और सऊदी होंगे अब्राहम अकार्ड में शामिल? डॉलर के लिए इजरायल को मान्यता देंगे शहबाज? जानें

तान्या मित्तल शादीशुदा मर्द से करती हैं प्यार? दोस्त नीलम गिरी ने कुनिका सदानंद से की कानाफूसी, देखें वीडियो

आजादी के मंत्र को बढ़ाने और भारत को नई दिशा देने में सफल हुआ वंदे मातरम् गीत: सीएम योगी

क्या बैंकों में बदलेगा कामकाज का तरीका? वित्त मंत्री का नया फरमान!

Supreme Court Order On Stray Dogs : शैक्षणिक संस्थानों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों समेत सावर्जनिक स्थानों से हटाए जाएं आवारा कुत्ते, सुप्रीम कोर्ट का आदेश





