इंदौर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के इंदौर-खंडवा रोड़ (सिमरोल रोड) पर शुक्रवार की रात करीब 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जिसमें दोनों तरफ हजारों वाहन फंसे हुए हैं. जाम की शुरुआत घाट सेक्शन में वाहनों के खराब होने और 7 दिनों से लावारिस खड़े एक डंपर के कारण हुई. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि जाम को खुलवाने के लिए चार थानों की पुलिस को मौके पर लगना पड़ा. जाम को खुलवाने के लिए सिमरोल, बलवाडा, महू और तेजाजी नगर थाने की टीम लगी हुई है. बताया जाता है कि रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद गलत साइड से निकलने के चलते यहां यह स्थिति बनी हुई है.
जानकारी के अनुसार, सिमरोड रोड पर रास्ते में एक माल भरा डंपर करीब 7 दिनों से खराब पड़ा है. स्थानीय लोगों और पुलिस ने उसे हटाने की जानकारी कई बार दी, लेकिन उसे नहीं हटाया गया. यह डंपर ही जाम का मुख्य कारण बना हुआ था, जिससे सड़क संकरी हो गई थी. इसके साथ ही शुक्रवार को यहां दो से ओर बड़ी गाड़ियां खराब हो गई. जिसमें घाट सेक्शन में जाम की स्थिति बन गई. रात तक यहां कई किलोमीटर लंबा जाम गया. यहां वाहन काफी संख्या में गुत्थमगुथा होकर रेंगते हुए चल रहे हैं. इसे लेकर ग्रामीण के तीन और शहर के एक थाने की टीम मौके पर मौजूद है. ट्रैफिक को ठीक करने के लिए कई जवान मौके पर लगे हुए हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

सम्राट चौधरी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राजद को घेरा, बोले- अपनी सरकार में दी थीं सिर्फ 94 हजार नौकरी

लाफ्टर शेफ्स 3: शुरू हुई शूटिंग, निया और रूबीना को तेजस्वी-ईशा और विवियन ने किया रिप्लेस! 14 स्टार्स होंगे हिस्सा

116 बच्चों का बाप है ये शख्स, महिलाएं फेसबुक पर फ्रेंड` रिक्वेस्ट भेज करती है बच्चों की डिमांड

ट्रंप ने किस तरह का समझौता कराया, जिसे इस देश के विदेश मंत्री नहीं मान रहे 'पीस डील'

सैमसंग गैलेक्सी S26 अल्ट्रा भारत में Qi2 चार्जिंग के साथ लॉन्च होने के लिए तैयार: संभावित स्पेसिफिकेशन, कीमत और रिलीज़ की तारीख





