फिरोजाबाद, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार रात खेत की मेड को लेकर हुए विवाद में चचेरे भाई ने भाई को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश में जुट गई है.
थाना टूंडला क्षेत्र के गांव मदावली निवासी धर्मवीर सिंह (45) पुत्र हरिओम का अपने चचेरे भाई लाल सिंह पुत्र से खेत की मेड को लेकर विवाद था. परिजनों के अनुसार दो दिन पूर्व लाल सिंह ने धर्मवीर की मेड को जोत दिया था. बुधवार रात धर्मवीर इसी बात का उलाहना देने के लिए लाल सिंह के घर पहुंचे थे. आरोप है कि तभी दोनों के मध्य विवाद बढ़ गया. गाली गलौज होने लगी तभी लाल सिंह ने धर्मवीर पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. गोली धर्मवीर को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. अचानक गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हमलावर मौके से भाग गया. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तत्काल घायल धर्मवीर को एम्बुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सक ने धर्मवीर को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह में रखवाया है. पुलिस मृतक का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने की कार्यवाही कर रही है. परिजनों का रो_रो कर बुरा हाल है. पुलिस घटना की जांच कर कार्यवाही में जुट गई है.
इस सम्बन्ध में अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद का कहना है कि गांव मदावली में मेड़ को लेकर चचेरे भाई ने एक व्यक्ति को गोली मारी है. जिससे उसकी मौत हुई है. पुलिस टीम व फील्ड यूनिट ने घटना स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किये है. पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है. मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं ने मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
दिल्ली: दो अवैध अफ्रीकी प्रवासी गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू
बैंक में पैसा क्यों नहीं रखना चाहिए? स्मार्ट लोगों की` सोच! बैंक आपका पैसा छीन रहा है? सच्चाई जानकर दंग रह जाएंगे
Diwali 2025: जयपुर के बस्सी में फूड सेफ्टी टीम का बड़ा छापा, 3000 KG मिलावटी मिल्क केक मौके पर करवाया नष्ट
मप्रः भोपाल एम्स से चोरी खून के मामले में बड़ा खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार
अंधविश्वास की कहानी: एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल से` पूछा – “बीरबल, यह अविद्या क्या होती है?” बीरबल मुस्कुराया और बोला – “जहाँपनाह, मुझे चार दिन की छुट्टी दें