डेहरी आन सोन 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के कैमूर पहाड़ी पर स्थित बजरमारवा,बैजलपुर व अन्य गांव में वज्रपात से 30 भैंसों की मौत हो गई. यह घटना गुरुवार शाम को हुई, जब सभी भैंसें जंगल व पहाड़ी के पाश्ववर्तिय गांव के आसपास चर रही थीं.
पशुपालको के तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ, जिससे एक साथ 30 भैंसों की जान चली गई. इस घटना से पशुपालकों को भारी आर्थिक क्षति हुई है.
मृत भैंसों में नौहट्टा थाना क्षेत्र के बैजलपुर अधौरा गांव निवासी रामधनी यादव की 15 भैंसें शामिल हैं. वहीं, एक भैंस बनूआ निवासी चेला यादव की बताई जा रही है. ये सभी भैंसें कैमूर पहाड़ी पर चरने गई थीं.
पशुपालकों ने बताया कि तेज बारिश और वज्रपात की आवाज सुनकर वे अपने पशुओं को छोड़कर झोपड़ी में छिप गए थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और उनकी 30 भैंसों की मौत हो गई.
नौहट्टा प्रखंड की सीओ हिंदुजा भारती के अनुसार कैमूर पहाड़ी व उसके पाश्ववर्तिय गांव में 30 पशुधन के व्रजपात से मरने की सूचना मिली हैँl पशुपालको से आवेदन प्राप्त होते अग्रतर कार्रवाई की जायेगीl
घटना के बाद पशुपालक मुआवजे के लिए लिखित आवेदन तैयार कर रहे हैं.दुर्गापूजा के अवकाश के कारण वे आवेदन शुक्रवार को देंगे l
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
प्रतिमा विसर्जन के दौरान वाहन तालाब में गिर जाने से 11 लोगों की मौत
बारिश से दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह का दशहरा कार्यक्रम रद्द, राष्ट्रपति मुर्मू ने किया रावण दहन
बालासाहेब की शाल धारण करने से कोई बालासाहेब नहीं बन जाता: उद्धव ठाकरे
सिगरेट या गुटका छुड़वा देगा रसोई का` यह एक मसाला, एक्सपर्ट ने कहा तंबाकू लेने की इच्छा ही नहीं होगी
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा` परीक्षा कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।