हाथरस, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कोठी बढ़ार गांव में मंगलवार सुबह युवक की हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक दीपावली पर लगाई गई बिजली की झालर उतार रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया. गंभीर हालत में उसे आगरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक की पहचान ग्राम कोठी बढ़ार निवासी सत्यवीर सिंह उर्फ रज्जो के बड़े बेटे हिमांशु कुमार के रूप में हुई है. मंगलवार सुबह करीब 9 बजे हिमांशु अपने घर की छत पर झालर उतारने गया था. घर के पास लगभग डेढ़ फीट की दूरी पर हाई टेंशन लाइन के तार गुजर रहे थे. झालर का तार इन हाई टेंशन तारों से छू गया, जिससे हिमांशु को तेज करंट लगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग हिमांशु को तत्काल उपचार के लिए आगरा ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हिमांशु की उम्र अभी 18 वर्ष पूरी नहीं हुई थी. युवक की मौत से परिवार में शोक का माहौल है. सूचना मिलने पर 112 डायल पुलिस भी मौके पर पहुंची.
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
Haridwar: नौकरी के बहाने बिछाया ठगी का जाल, युवक के उड़ाए 3.44 लाख, बैंक मैनेजर की साजिश से खेला पूरा गया खेल
एक ने दौड़कर रास्ता रोका, दूसरे ने झपट्टा मारा... महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले बदमाशों का पुलिस ने किया इलाज
महिला विश्व कप: टैमी ब्यूमोंट का अर्धशतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 245 रन का लक्ष्य
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने परिवार संग किया श्री राघवेंद्र स्वामी मठ का दौरा
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो सकते हैं जोफ्रा आर्चर, जानिए सारा मामला यहां