अररिया 04 नवम्बर(Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री के प्रस्तावित चुनावी दौरे को लेकर डीएम अनिल कुमार एवं एसपी अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कार्यक्रम स्थल फारबिसगंज हवाईफील्ड का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान डीएम एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, हेलीपैड, यातायात नियंत्रण, एंट्री पॉइंट, एग्जिट प्वाइंट सहित आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया.उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को सभी सुरक्षा संबंधी सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में सुनिश्चित करने का निर्देश दिये. साथ ही सभी प्रवेश एवं निकासी द्वारों पर विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए जाने हेतु निर्देशित किया गया.जिला प्रशासन द्वारा इसके अलावा आपातकालीन व्यवस्था के तहत चिकित्सा, अग्निशमन सहित अन्य प्रशासनिक तैयारियों को लेकर भी लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया.
मौके पर फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन,एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बीडीओ, सीओ, नगर परिषद के ईओ सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like

श्रीदेवी की बेटी कंजूसी के चक्कर में करती हैं बड़ी गलती, 1 लिपस्टिक से निकाल रहीं 2 काम, डॉ. ने बताया सही या गलत

श्योपुर: गांधी चौक विजयपुर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला भवन

ग्वालियर: दोपहर में हुई रिमझिम बारिश, बुधवार को शुष्क हो जाएगा मौसम

भगोड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, यूनुस सरकार ने नहीं दी मंजूरी, भारत का दबाव कर गया काम?

Luxury का असली मतलब! दुनिया में सिर्फ 3 लोगों को मिली ये कार, कीमत जानकर पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन





