2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा : Chief Minister
लखनऊ, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने बरेली की घटना पर कहा कि बरेली में एक मौलाना भूल गया था कि शासन किसका है. वह धमकी देकर जाम लगाने की बात करता था, लेकिन हमने कहा कि न जाम होगा, न कर्फ्यू लगेगा. हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि तुम्हारी आने वाली पीढ़ियां भी दंगा करना भूल जाएंगी.
योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि 2017 के बाद उनकी सरकार ने दंगाइयों को चुन-चुनकर सजा दी और ऐसी भाषा में जवाब दिया, जो वे समझते थे. इस सख्ती ने Uttar Pradesh में शांति और सुरक्षा का नया युग स्थापित किया, जिससे यूपी की ग्रोथ स्टोरी की शुरुआत हुई. Chief Minister योगी आदित्यनाथ Saturday को राजधानी में आयोजित ‘विकसित Uttar Pradesh विजन @2047’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
यूपी अब 70 हजार करोड़ के रेवेन्यू सरप्लस वाला स्टेट
Chief Minister ने कहा कि Uttar Pradesh की ग्रोथ स्टोरी उन लोगों के लिए अविश्वसनीय है, जो पौरुष की कमी और अपने पुरुषार्थ को करने से डरते थे. उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अवसर तो मिला, लेकिन उन्होंने इसे परिवारवाद, लूट-खसोट और अराजकता का जरिया बना लिया. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमने ईश्वर और अपने पुरुषार्थ पर विश्वास के साथ Uttar Pradesh को बीमारू राज्य से बाहर निकाला. आज यह ग्रोथ स्टोरी उस कहानी को आपके सामने लाएगी.
सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि Uttar Pradesh 2023 में 37 हजार करोड़ रुपये के राजस्व अधिशेष (रेवेन्यू सरप्लस) वाला राज्य था और वर्तमान में यह बढ़कर 70 हजार करोड़ रुपये हो गया है. इतनी बड़ी आबादी वाला राज्य बिना किसी रुकावट के अपने सभी विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति ने यूपी के विकास को बाधित किया था. दंगों की आग में व्यापार को बर्बाद किया गया और भ्रष्ट व्यवस्था ने नौकरशाही को अपंग बना दिया था. लेकिन आज हमने उस यूपी को फिर से भारत की अर्थव्यवस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया है.
विकसित यूपी @ 2047 के लिए अबतक मिल चुके 6 लाख से अधिक सुझाव
Chief Minister ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यूपी इस लक्ष्य का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा कि हमने 27-28 घंटे तक विधानसभा में इस विषय पर चर्चा की. 300 से ज्यादा विद्वान जनता के बीच सुझाव ले रहे हैं. समर्थ पोर्टल के माध्यम से अब तक 6 लाख से अधिक सुझाव मिल चुके हैं. सीएम योगी ने बताया कि 2016 में यूपी की अर्थव्यवस्था 12 लाख करोड़ थी, जो इस वित्तीय वर्ष में 35 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी. प्रति व्यक्ति आय 45 हजार से बढ़कर 1 लाख 20 हजार रुपये हो गई है. उन्होंने कहा कि हमने 12 सेक्टरों में तेजी से काम करने का लक्ष्य रखा है. पर्यटन, निवेश, इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में सुधार दिख रहा है. हमने 52वां प्राइवेट विश्वविद्यालय स्थापित किया और हर जिले में मेडिकल कॉलेज देने की दिशा में काम कर रहे हैं. योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने हर जिले में एक माफिया दिया था, हम हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज दे रहे हैं.
हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय
Chief Minister ने गर्व के साथ कहा कि यूपी अब भारत का ग्रोथ इंजन बन चुका है. देश में जितना मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट बन रहा है, उसमें 55 फीसदी हिस्सा यूपी का है. उन्होंने कहा कि कृषि में हमारी क्षमता तीन गुना और बढ़ सकती है. हमने आधारशिला तैयार कर ली है, अब मजबूत इमारत बनाने का समय है. योगी ने जोर देकर कहा कि 2047 तक यूपी 6 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगा और यह नागरिकों की आशाओं और अकांक्षाओं को पूरा करने का वर्ष होगा. उन्होंने अंत में कहा कि विकसित यूपी हमारा मंत्र और संकल्प है. यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा होना चाहिए.
कार्यक्रम में डीजीपी राजीव कृष्ण, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे.
—————-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
लालू के 'लाल' तेज प्रताप यादव ने बनाई नई पार्टी, पोस्टर जारी कर बताया चुनाव चिन्ह; क्या RJD को देंगे चुनौती?
एशिया कप 2025 फ़ाइनल: भारत की जोरदार वापसी, पाकिस्तान के आठ विकेट गिरे
कौन हैं मौलाना तौकीर रजा, जिनके आह्वान पर बरेली में भड़का 'I Love Mohammad' विवाद, बार-बार विवादों में क्यों आता है नाम?
बारिश में रानी चटर्जी को किसकी याद सता रही है? जानिए उनके दिल की बात!
दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे बनाने की मंजूरी, बिक्री पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात