New Delhi, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि भारत के सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है ताकि वे साउथ अफ्रीका ‘ए’ के खिलाफ राजकोट में गुरुवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकें.
भारत के सहायक कोच रायन टेन डोशाटे ने पुष्टि की कि शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल अब नितीश की जगह टेस्ट टीम के प्लेइंग इलेवन में बतौर स्पेशलिस्ट Batsman शामिल हो सकते हैं.
विकेटकीपर-Batsman ऋषभ पंत भी अपनी पैर की चोट से उबरकर टीम में वापसी कर चुके हैं. इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें चोट लगी थी. पंत और जुरेल दोनों को शुरुआती टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
दिन में पहले, नेट्स सत्र के दौरान नितीश को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाजी करते देखा गया था.
वेस्टइंडीज दौरे में नितीश का प्रदर्शन औसत रहा था. उन्होंने पहले टेस्ट में सिर्फ चार ओवर फेंके और कोई विकेट नहीं लिया, जबकि Batsman ी में एक पारी में 43 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया में हुई वनडे सीरीज में उन्होंने क्रमशः 19 नाबाद और 8 रन बनाए थे.
बेंगलुरु में खेली गई दो मैचों की अनौपचारिक ‘ए’ टेस्ट सीरीज 1–1 से ड्रॉ रही थी. अब दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए राजकोट पहुंची है.
पहला मैच: गुरुवार
दूसरा मैच: sunday
तीसरा मैच: बुधवार
नितीश के टेस्ट सीरीज़ में शामिल न होने से यह वनडे असाइनमेंट उन्हें भारत–दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज (30 नवंबर से रांची में शुरू) से पहले जरूरी मैच अभ्यास का मौका देगा.
भारत की अपडेटेड टेस्ट टीम:
शुभमन गिल (Captain ), ऋषभ पंत (उपCaptain /विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप.
भारत ‘ए’ की अपडेटेड वनडे टीम:
तिलक वर्मा (Captain ), रुतुराज गायकवाड़ (उपCaptain ), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सूथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी.
——————–
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like

छप्पन भोग, श्याम स्वाद, महालक्ष्मी... कहीं आपकी पसंदीदा मिठाई की दुकान तो नहीं, FSDA का ताबड़तोड़ एक्शन

ये तो 'रानी लक्ष्मीबाई' निकली... महिला सफाई कर्मी को प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा युवक, झाड़ू से कर डाली पिटाई

PAK vs SL: पाकिस्तान की वजह से अपने खिलाड़ियों को धमका रहा श्रीलंका, बम ब्लास्ट के कारण सीरीज का शेड्यूल बदला

नौकर रोज़ स्वादिष्टˈ मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी﹒

निर्मला सीतारमण के नाम पर फर्जी गिरफ्तारी वारंट, साइबर फ्रॉड में फंसी बुजुर्ग महिला, 99 लाख रुपये ठगे





