दुमका, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के साहिबगंज-गोविंदपुर मुख्य मार्ग पर मसलिया थाना क्षेत्र के गबरामोड़ के पास sunday की देर शाम सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान मसलिया थाना क्षेत्र के बेलियाडीह गांव निवासी विकास राणा (25) और बिशु राणा (40) के रूप में हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों युवक अपनी ग्लैमर बाइक नंबर (जेएच 04 जे 7105) से दुमका की ओर जा रहे थे. इसी दौरान दुमका की ओर से जा रही अज्ञात तेज रफ्तार वाहन के चपेट में आ गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे. जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन भागने में सफल रहा. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना पर मसलिया थाना पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई में जुट गई है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया गया कि विकास राणा पेशे से चालक था और बिशु राणा उसके रिश्तेदार थे. दोनों किसी जरूरी काम से दुमका जा रहे थे. मौके पर थाना प्रभारी राजेश रंजन से पहुंच स्थिति पर नियंत्रण पाने में जुटे है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

सीएम दरबार पहुंची गुहार तो नोएडा के कई सेक्टर-सोसाइटी में गंगाजल की सप्लाई शुरू, सुपरटेक केपटाउन को भी कनेक्शन

फांसी का फंदा कैसे लगाएं? ChatGPT ने यूजर्स को बताया तरीका, कंपनी पर दायर हुए 7 मुकदमे

सर्दियों में नहाना है, तो गाना बदलिए

मुर्शिदाबाद की फैक्ट्रियों में बन रहे बम-बंदूकें, दिलीप घोष ने सरकार से की कार्रवाई की मांग

Cancer Love Horoscope 2026 : कर्क राशि की लव लाइफ रहेगी खुशियों और रोमांस भरी, मिटेंगी सारी गलतफहमियां





