उदयपुर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News). विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस कार्य के चलते आज Saturday , 28 सितंबर को उदयपुर शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी.
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी —
कॉटन मिल, अंबेरी, यूनिवर्सिटी रोड, मादड़ी, आकाशवाणी फीडर, सिल्वर स्टोन, पटेल सीमेंट, अर्नेस्ट गेस्ट, सलोनी कांटा, गोल्डन ड्रग्स, हस्तिनापुर, प्राश मिनरल, कोरोमंडल, कॉटन मिल रोड, कबाड़ मार्केट, खेमपुरा, श्याम नगर, श्याम वाटिका, दक्षिणी सुंदरवास, ढेबर कॉलोनी, पुराना आरटीओ रोड, चंद्र कॉलोनी, मीरा नगर, रेबारियों का गुड़ा, आपणी ढाणी, पीएचईडी ऑफिस, ई-क्लास यूआईटी कॉलोनी, तुलसी नगर, कपिल विहार, Rajasthan विद्यापीठ और आस-पास के क्षेत्र.
सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी —
सी क्लास, बी ब्लॉक, ए ब्लॉक, केंद्रीय विद्यालय, जज कॉलोनी, प्रतापनगर थाना, गणपति नगर, विद्या विहार कॉलोनी, अरविंद नगर, रविंद्र नगर, प्रीतम पहलवान की गली, ग्लास फैक्ट्री, आईटीआई घाटी, एसबीआई बैंक, आइस फैक्ट्री, एस के इंजीनियरिंग, ठोकर चौराहा, वर्धमान नगर, ओसवाल प्लाजा, ओसवाल नगर, प्रतापनगर रेलवे स्टेशन, माजी की सराय और संबंधित क्षेत्र.
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य समय से पहले पूरे कर लें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखें.
You may also like
शिमला : एचआरटीसी बस और कार से चिट्टा व चरस बरामद, दो गिरफ्तार
क्या फ्री में मिलेगी सोलर आटा चक्की? ग्रामीण महिलाओं की जिंदगी बदल देगी ये सरकारी स्कीम!
गुरु ने कहा: कोड़े ही हैं इसका पुरस्कार!
मुंबई जेल में सनसनीखेज घटना: कैदी ने जेल अधिकारी पर किया हमला, एफआईआर दर्ज
करूर भगदड़ : एक्टर विजय ने मारे गए लोगों के परिवारों को 20 लाख रुपए देने का किया ऐलान