— सड़क पर गहरे गड्ढे के चलते हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से गई जान
वाराणसी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी चोलापुर क्षेत्र स्थित रिंग रोड पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी महिला साथी गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की वजह सड़क पर बना गहरा गड्ढा बताया जा रहा है। पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान राकेश मौर्य (31) पुत्र वंशराज मौर्य, निवासी गरथौली अनेवा, कादीपुर, वाराणसी के रूप में हुई है। वहीं, घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राकेश अपनी महिला मित्र के साथ तेज रफ्तार बाइक से चोलापुर रिंग रोड पर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर बने गहरे गड्ढे से बचने की कोशिश में उसने बाइक पर से नियंत्रण खो दिया। बाइक असंतुलित होकर गिर गई। तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर पुलिस चौकी प्रभारी अभिजीत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घायल महिला का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने कहा कि, अज्ञात वाहन की तलाश हो रही है। हादसे के बाद क्षेत्रीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी देखी गई। लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर लम्बे समय से गड्ढों की समस्या बनी हुई है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। स्थानीयों ने सड़क के मरम्मत की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
PM मोदी हमेशा मेरे दोस्त रहेंगे लेकिन... भारत को चीन के हाथों खोने वाले बयान के बाद ट्रंप का यू-टर्न, अमेरिका से बताया खास रिश्ता
आज किन्हें मिलेगा सच्चा प्यार और किन्हें रहना होगा सावधान ? वीडियो राशिफह्ल में देखे सभी राशियों की लव लाइफ का हाल
पाकिस्तान के बाद अब पंजाब का आतंकवादी बिहार में छिपा, गयाजी में NIA की बड़ी रेड, चौंकाने वाला खुलासा
''किस्मत ने दिया दगा'' दोहरे शतक से 3 रन दूर था खिलाडी, फिर मैदान पर हुआ ऐसा टूट गया सपना
पति ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गर्भवती पत्नी को दी खौफनाक मौत, ऐसे बेनकाब हुई लूट की ये कहानी