मीरजापुर, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . नगर के भरुहना स्थित विंध्यवासिनी महाविद्यालय में गुरुवार को विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में “रक्तदान—जीवनदान” विषय पर रक्तदान जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में छात्रों में रक्तदान के प्रति विशेष उत्साह देखने को मिला.
मुख्य वक्ता अध्यक्ष, विंध्यवासिनी महाविद्यालय डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि रक्त की जरूरत पड़ने पर अपने रिश्तेदार भी पीछे हट जाते हैं, जबकि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता. यह शरीर की स्वाभाविक प्रक्रिया को और स्वस्थ बनाता है. उन्होंने छात्रों से नियमित रूप से रक्तदान करने और इस सामाजिक कार्य में दूसरों को जोड़ने की अपील की.
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी ने कहा कि रक्त की आपूर्ति सिर्फ मानव शरीर से ही हो सकती है. कोई फैक्ट्री इसे नहीं बना सकती. उन्होंने बताया कि विंध्य फाउंडेशन द्वारा ‘हर घर ब्लड डोनर’ अभियान के तहत जिलेभर में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण सेठ्ठी ने कहा कि रक्तदान महादान है और युवाओं को आगे बढ़कर समाज में इस सकारात्मक संदेश को फैलाना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं अभियान संयोजक शिव कुमार शुक्ल ने किया. गोष्ठी में निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय में शीघ्र ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.
इस अवसर पर डॉ. आरएन मौर्य, डॉ. श्रुति त्रिपाठी, डॉ. अशोक द्विवेदी, प्रो. कमला, ट्रस्ट के जनसंपर्क अधिकारी अक्षत गुप्ता व आदित्य बरनवाल सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

ट्यूटर ने दलित लड़की के साथ 2001 में किया रेप, धर्म बदलकर 24 साल तक छिपा रहा, जानिए पुलिस ने अब कैसे दबोचा

Lenskart IPO: लिस्टिंग से पहले ही लेंसकार्ट का जीएमपी औंधे मुंह गिरा, 108 से 10 रुपये पर आया, क्या आईपीओ के बुरे दिन आए?

विजय देवरकोंडा ने की 'द गर्लफ्रेंड' की तारीफ, रश्मिका मंदाना ने हार्ट इमोजी से दिया जवाब

PM-KISAN 21st Installment: क्या आपका नाम लाभार्थी सूची से गायब है? जानिए कैसे चेक करें और पाएं 2,000 रुपये

Lose weight with lemon: पिघलेगी जिद्दी चर्बी, गायब होगी लटकती तोंद…रोज इस तरह करें 1 नींबू का सेवन!





