जयपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ हुई वार्ता के बाद राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम में सूचीबद्ध अस्पतालों ने बुधवार दोपहर से पुनः सेवाएं देना प्रारंभ कर दिया है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि बुधवार प्रातः आरजीएचएस अस्पताल में सूचीबद्ध अस्पतालों के प्रतिनिधियों के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। चर्चा के बाद अस्पताल प्रतिनिधियों ने तत्काल प्रभाव से सेवाएं प्रारंभ करने पर अपनी सहमति दी है।
राठौड़ ने बताया कि राज्य सरकार आरजीएचएस योजना को सुदृढ़ करने एवं अनियमितताओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निरंतर कदम उठा रही है। योजना में आवश्यकता के अनुसार निरंतर बदलाव भी किए जा रहे हैं, ताकि लाभार्थियों को योजना का पूरा लाभ मिले और सभी हितधारक योजना की प्रक्रिया से संतुष्ट हों।
राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजी लाल अटल ने बताया कि अस्पताल प्रतिनिधियों के साथ हुई चर्चा अनुसार बकाया भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया जाएगा। साथ ही, सीजीएचएस के अनुसार आरजीएचएस दरों में संशोधन हेतु परीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत मिनिमम डॉक्यूमेंट प्रोटोकॉल, एसओपी, एम्पेनलमेंट के नियमों एवं पारदर्शिता की समीक्षा एवं आवश्यक सुधार के लिए एक संयुक्त कमेटी गठित की जा चुकी है। इस कमेटी में अस्पतालों के प्रतिनिधि भी शामिल किए जाएंगे और उनसे चर्चा कर आवश्यक सुझाव शामिल किए जाएंगे। संयुक्त समिति के सुझावों के अनुसार योजना में नीतिगत बदलाव किए जाएंगे।
बैठक में आरजीएचएस के परियोजना निदेशक शाहीन अली खान सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा अस्पतालों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
You may also like
बस की टक्कर से बाइक सवार मामा-भांजी की मौत
नेटफ्लिक्स की पहली तमिल सीरीज 'द गेम: यू नेवर प्ले अलोन' की रिलीज डेट आई सामने
टीचर्स डे स्पेशल : बॉलीवुड फिल्मों की मदद से सीखें अनोखी टीचिंग स्टाइल्स
नए जीएसटी सुधार से आम आदमी के हाथ में बचेगा पैसा, इकोनॉमी को मिलेगा बूस्ट : इंडस्ट्री बॉडी
Chandra Grahan 2025: जाने 7 सितंबर को चंद्र ग्रहण के कितने देर पहले लग जाएगा सूतक, बंद हो जाएंगे मंदिरों के कपाट भी