गुवाहाटी, 20 अप्रैल . गुवाहाटी पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के तहत मणिपुर की प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया. उस पर मणिपुर में कई उग्रवादी कार्रवाइयों में शामिल होने का संदेह है.
गिरफ्तार किए गए उग्रवादी की पहचान मणिपुर के काकचिंग जिले निवासी 31 वर्षीय मयंगलंबम बॉबी सिंह के रूप में हुई है. वह गुवाहाटी के पलटन बाजार स्थित एक होटल में छिपा हुआ था. सूत्रों के अनुसार, वह इससे पहले बेहारबाड़ी के एक अन्य होटल में रुका हुआ था. इस कार्रवाई को बशिष्ठ पुलिस थाने द्वारा गजराज इंटेलिजेंस की सहायता से अंजाम दी गई.
गुवाहाटी पुलिस के डीसीपी (ईस्ट) मृणाल डेका ने रविवार को बताया कि सिंह मणिपुर में हथियारबंद गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल था. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है और उससे पूछताछ जारी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपित के अन्य उग्रवादियों से संबंधों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
—————
/ श्रीप्रकाश
You may also like
राजौरी के केरी गांव में आयोजित की मुफ्त चिकित्सा पट्रोल, 58 ग्रामीणों को मिला लाभ
वैष्णो माता मंदिर भगवती नगर में 28वां विशाल भंडाराण
बायोलॉजिकल पार्क में आग, लोग जान बचाकर भागे
केंद्रीय मंत्री ने वक्फ सुधार जनजागरण अभियान में कांग्रेस पर साधा निशाना
शेखावत ने योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के दिए निर्देश