पानीपत, 17 मई . जाटल रोड स्थित एक मकान में चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर के भीतर सभी सदस्य सो रहे थे. छत के रास्ते से घर में दाखिल होकर चोरों ने अलमारी से करीब 12 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए.
चोरी की शिकायत थर्मल से रिटायर्ड कर्मचारी ने पुलिस को दी है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में सतबीर वत्स ने बताया कि 16 मई की सुबह सोकर उठा. जब वह छत पर गया तो उसने घर की छत पर आभूषणों के खाली डिब्बे व ढक्कन पड़े देखे. वह तुरंत नीचे आया और उसने कमरे में रखी लोहे की अलमारी को देखा अलमारी खुली थी व सारा सामान बाहर बिखरा हुआ था. अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण गायब थे, जिनमें 3 सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, गले का हार, मंगलसूत्र, सोने के झुमके, माथे का टीका, चांदी की पायजेब, चुटकी समेत अन्य आभूषण चोरी हो गए. घर से चोरी आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रुपए बताई है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
MP के बाद अब राजस्थान के इस जिले में छोड़े जाएंगे चीते, वन्य प्रेमियों में छाई खुशी की लहर
सावित्री माता रोपवे का संचालन अस्थायी रूप से बंद, वन विभाग ने अवैध निर्माण पर की सख्त कार्रवाई
केदारनाथ में हेली एंबुलेंस की आपात लैंडिंग, पायलट की सूझबूझ ने बचाई जान
आईपीएल 2025: बारिश का असर, आरसीबी और केकेआर के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला
Health Tips- क्या शरीर में नमक की कमी हो गई हैं, इन लक्षणों से पहचानें