बलरामपुर, 23 अप्रैल . यूपीएससी सिविल सर्विस का फाइनल रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया है. जिले के रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 12 निवासी प्रतिष्ठित व्यवसायी रहे स्वर्गीय मदन प्रसाद गुप्ता की बेटी कवित्री दीपा गुप्ता का पुत्र विपुल गुप्ता संघ लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में 368 रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विपुल ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.
शुरू से मेधावी रहे विपुल ने कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई डीपीएस विशाखापट्टनम में की. वही इंजीनियरिंग की पढ़ाई 2022 में आईआईटी मद्रास से पूरी की. इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक वर्ष तक संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी घर में रहकर पूरी की. वहीं छह माह के लिए दिल्ली से फिजिक्स की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस किया.
संघ लोक सेवा आयोग के 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल नहीं हुई. वहीं 2024 संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 368 रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. विपुल की मां दीपा गुप्ता कवित्री है, वहीं पिता पवन गुप्ता विशाखापट्टनम स्टील प्लांट में कार्यरत है. विपुल की इस उपलब्धि से पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
WATCH: केएल राहुल ने किया संजीव गोयनका को इग्नोर, गोयनका और उनके बेटे संग नहीं की ढंग से बात
Pahalgam Terror Attack: आतंकियों के सामने डट गए सैयद हुसैन शाह, जान पर खेलकर बचाई दूसरों की जान
केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा: नए वेतन आयोग की मंजूरी
राजस्थान के इस स्कूल से वायरल बर्बरता का वीडियो, 4 साल के छात्र की कुर्सी से बंधकर बुरी तरह की पिटाई
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर नई टोल वसूली प्रणाली का आगाज