Next Story
Newszop

पर्यावरण स्वीकृति के लिए अटकी कामानार से दरभा जाने वाली सड़क का निर्माण हाेगा शुरू : किरण देव

Send Push

जगदलपुर, 20 अप्रैल . बस्तर जिले के बहुप्रतीक्षित कामानार से दरभा मार्ग विगत कई दशकाें तक पर्यावरण स्वीकृतिके लिए अटकी पड़ी थी, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हाे जायेगा, रविवार काे उक्त जानकारी जगदलपुर विधायक किरण देव ने देते हुए बताया कि कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में होने के कारण वर्षो से इस मार्ग की स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी. विधानसभा में इस मामले को उठाकर सरकार का ध्यान आकर्षण करवाया गया. इस विषय को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से इस मार्ग के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है.

बस्तर के कांगेर घाटी की प्राकृतिक सुंदरता को करीब से निहारने एवं देखने के लिए देश-विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. इसके पंहुच मार्ग सकरा एवं बदहाल होने के कारण जनमानस को परेशानी होती थी. साथ ही जगदलपुर से सुकमा और तेलंगाना पहुंच मार्ग होने के कारण हजारों की संख्या में आवागमन प्रतिदिन होता है, वहीं इसके बनने के बाद से लोगों को राहत मिलेगी . इस मार्ग के निर्माण के लिए वन विभाग से सहमति मिल गई है, जल्द ही इस मार्ग का कार्य चौड़ीकरण के साथ किया जाएगा.

विधायक किरण देव ने कहा कि जनता की बहुप्रतीक्षित मांग के अनुरूप उनकी मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना हमारा प्रथम दायित्व है. हमारी डबल इंजन की सरकार लगातार क्षेत्र में चौमुखी विकास कार्य कर रही है. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र होने के के कारण पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिल रही थी. हमारे अथक प्रयास किए जाने पर इस मार्ग के निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है. 36 करोड़ की लागत से कामानार नाके से दरभा जाने वाले पहुंच मार्ग का निर्माण यथाशीघ्र आरंभ होगा.

—————

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now