कोरबा/जांजगीर चाँपा, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता अंतर्गत राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज आज साेमवार से हाई स्कूल मैदान जांजगीर में होने जा रहा है. यह प्रतियोगिता तीन दिवसीय होगी, जो 6 से 8 अक्टूबर तक चलेगी. उद्घाटन समारोह प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम का शुभारंभ खेल ध्वज फहराने, मार्चपास्ट, सलामी एवं खिलाड़ियों द्वारा शपथ ग्रहण के साथ होगा. इस अवसर पर अतिथि गण खिलाड़ियों को आशीर्वचन भी देंगे.
प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल कुश्ती (14, 17 व 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग) एवं ग्रीको रोमन कुश्ती (17 व 19 वर्ष आयु वर्ग) के मुकाबले होंगे.
राज्य के बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा एवं रायपुर जोन से लगभग 400 खिलाड़ी — जिनमें 50 बालक और 30 बालिका प्रत्येक जोन से — अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
इस आयोजन की मेजबानी जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग, जांजगीर-चांपा द्वारा की जा रही है. जांजगीर में इन तीन दिनों तक कुश्ती के दांव-पेंचों का रोमांच और युवा जोश चरम पर रहेगा.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
पवन सिंह के फैंस का गुस्सा: अहाना कुमरा को मिलीं रेप और जान से मारने की धमकियां
बिग बॉस 19 : अपनी ब्रेकअप स्टोरी से प्रेरित होकर अमाल ने बनाया था 'रोके ना रुके' गाना
भारत का सेवा निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 102 अरब डॉलर तक पहुंचा : नीति आयोग
जहीर खान : वो गेंदबाज, जिसने 'इंजीनियर' के बजाए 'स्विंगर' बनकर देश का नाम रोशन किया
भारत से करारी हार मिलने के बाद अब पाकिस्तानी खिलाड़ी सिदरा अमीन को ICC ने सुनाई सजा, मैच में की थी यह हरकत