हरिद्वार, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार के भीमगोडा बैराज पर गंगा खतरे के निशान पर बह रही थी। देर शाम तक भी गंगा के जल स्तर में कोई कमी नहीं आई। ऐसे में हरिद्वार जनपद के तटवर्ती गांवों सहित उत्तर प्रदेश के गंगा तट पर बसे नगरीय क्षेत्रों को चेतावनी सूचना दी गई है।
हरिद्वार के भीमगोडा बैराज कार्यालय द्वारा दी गई सूचना के अनुसार शुक्रवार की शाम 5:00 बजे हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर 294 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान के बराबर है। ऐसे में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों के निवासियों को सचेत रहने की अपील की गई है। गांव में मुनादी कराने के साथ मंदिरों एवं मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों से नदी तट पर न जाने एवं सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
उप जिलाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार और भारी बारिश के कारण गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। सभी बढ़ चौकिया को सतर्क रहने के साथ उत्तर प्रदेश के तटवर्ती नगरीय क्षेत्रों को भी गंगा के बढ़ते जल स्तर के बारे में सूचना दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अल्ट्रा-प्रोसेस्ड फूड पुरुषों के लिए हानिकारक, वजन बढ़ने के साथ स्पर्म क्वालिटी पर पड़ता है खराब असर : स्टडी
टी20 में पोलार्ड का जलवा, 14,000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने
राजस्थान एसआई भर्ती परीक्षा रद्द मामला: जोगाराम पटेल ने अभ्यर्थियों से की मुलाकात, बोले- हम फैसले का कर रहे गहन अध्ययन
9 सितंबर को लॉन्च होगा iPhone 17 सीरीज, जानें कौन सा मॉडल आपके लिए सबसे सही रहेगा
Asia Cup के टी20 फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टाॅप-5 गेंदबाज, नंबर एक पर स्विंग का राजकुमार