उदयपुर, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News). Rajasthan वनवासी कल्याण परिषद द्वारा राणा पूंजा सेवा यात्रा, जयपुर के सहयोग से सुदूर वनांचल क्षेत्रों में 5 अक्टूबर 2025 (sunday ) को राणा पूंजा जयंती के उपलक्ष्य में 11 निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों की तैयारियों को लेकर Saturday को कल्याण आश्रम कार्यालय, सेक्टर 13 उदयपुर में बैठक आयोजित हुई.
चार जिलों में 11 टीमें, अलग-अलग गाँवों में चिकित्सा सेवाप्रांत चिकित्सा आयाम प्रमुख ने बताया कि उदयपुर, डूंगरपुर, सलुम्बर और राजसमंद जिलों में कुल 11 चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे. इसके लिए 11 टीमों का गठन किया गया है और प्रत्येक टीम को एक विशिष्ट गाँव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शिविरों के सफल संचालन हेतु प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.
चिकित्सकों के लिए विशेष वाहन व्यवस्थाबैठक में निर्णय लिया गया कि चिकित्सकों को शिविर स्थलों तक पहुंचाने के लिए विशेष वाहन व्यवस्था की जाएगी. इसकी जिम्मेदारी प्रांत व्यवस्था प्रमुख घेवरचंद जैन को दी गई है.
अधिकतम रोगी हों लाभान्वितप्रदेश संगठन मंत्री जगदीश कुलमी ने निर्देश दिए कि शिविरों की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक संगठनों के माध्यम से व्यापक रूप से प्रचारित की जाए, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीज लाभान्वित हो सकें.
गंभीर रोगियों को मिलेगी रेफरल सुविधाप्रांत संरक्षक गोपाललाल कुमावत ने बताया कि यदि किसी रोगी का उपचार शिविर में संभव नहीं हो पाए, तो उसे उदयपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर उपचार उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे प्रत्येक रोगी को उचित चिकित्सा सुविधा मिल सके.
बैठक में कुंज Biharी, राजेश चौधरी, सोहनलाल शर्मा, रमेश सोनी, जगदीश प्रसाद जोशी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे और आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई.
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : बेलदौर सीट पर जदयू की बादशाहत बरकरार या इंडिया गठबंधन करेगा कमाल?
यूपी: बीएचयू में एम.ए. योग पाठ्यक्रम की शुरुआत, वैदिक दर्शन विभाग करेगा संचालित
विपक्षी नेताओं को दबाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही सरकार: भूपेश बघेल
जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में` डालने के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
रोहित शर्मा की बतौर कप्तान वनडे क्रिकेट में तीन शानदार पारियाँ