Next Story
Newszop

योगी सरकार ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को मजबूत किया : डॉ सतीश दिवाकर

Send Push

फिरोजाबाद, 10 अप्रैल . उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली. इस दौरान लोगों को भाजपा सरकार की योजनाओं से भी जागरूक किया गया.

भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व में रैली की शुरुआत हुई. जिलाध्यक्ष डॉ सतीश चंद्र दिवाकर, विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर एवं प्रवासी अरविंद पाराशर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. बाइक रैली फिरोजाबाद विधानसभा में अटल पार्क से शुरू होकर सुहाग नगर, भीम नगर, कर्बला होते हुए लेबर कॉलोनी रामनगर चंद्रावर गेट होते हुए घंटाघर से सदर बाजार होते हुए सुभाष तिराहे तक निकाली गई.

रैली मार्ग में कार्यकर्ताओं ने लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी.

जिलाध्यक्ष महानगर डॉ. सतीश चंद्र दिवाकर ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को मजबूत किया है. कानून का राज स्थापित हुआ है.

विधायक सदर मनीष असीजा ने योगी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने मजबूत कानून व्यवस्था और सामाजिक समरसता में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की.

महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि मोदी जी एवं योगी जी की सरकार गरीब कल्याण योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा रही है.

यात्रा मार्ग पर महापुरुषों की प्रतिमाएं क्रमशः अटल बिहारी वाजपेई, पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, स्वामी विवेकानंद, बनारसी दास चतुर्वेदी, झलकारी बाई और सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प वर्षा भी की.

बाइक रैली के संयोजक अवनीश कुशवाहा एवं रेखांश वर्मा रहे.

बाइक रैली में निवर्तमान महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, डॉ एसपी लहरी, आनंद अग्रवाल, शैलेंद्र गुप्ता शालू, दीपक गुप्ता कालू, आकाश गुप्ता, राजेश झा, राहुल विकास दिवाकर आदि कार्यकर्ता बन्धु उपस्थित रहे.

/ कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now