मुरादाबाद, 24 मई . मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कमिश्नरी सभागार में बायो मेडिकल एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के मानकानुसार निस्तारण एवं अनुश्रवण हेतु उन्मुखीकरण सह समीक्षा बैठक आयोजित हुई. बैठक में मंडलायुक्त द्वारा बार कोड, जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम प्रणाली, ईव-वेस्ट जेनरेशन पर विशेष जोर दिया और निर्देशित किया कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रुप से ईव-वेस्ट जेनरेशन पर कार्ययोजना तैयार की जाये, जिससे अनुश्रवण प्रणाली को सुदृढ़ कराने की आवश्यकता है. इसकी 15 दिवस उपरान्त पुनः समीक्षा की जायेगी.
बैठक में अपर आयुक्त प्रथम सर्वेश कुमार गुप्ता, डिप्टी कमिश्नर गजेन्द्र प्रताप सिंह, अपर नगर आयुक्त, उप आयुक्त, अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज, संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रमुख, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/अधीक्षिका, मण्डलीय सर्विलांस अधिकारी, अध्यक्ष/सचिव आईएमए, जनपदीय नोडल अधिकारी बायो मेडिकल वेस्ट, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, मंडलीय परियोजना प्रबन्धक सिफ्सा/एनएचएम, मण्डलीय पब्लिक हेल्थ परामर्शदाता, मण्डलीय अनुश्रवण एवं मूल्याकंन अधिकारी, मण्डलीय शहरी स्वास्थ्य परामर्शदाता, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, सहित बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण हेतु नामित एजेंसी के मुख्य प्रतिनिधि व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड