अगली ख़बर
Newszop

नरसिंहपुर स्टेशन पर दंपत्ति को नवजात सौंपकर लापता हुई महिला, स्टेशन के कैमरे खराब होने से नहीं मिले फुटेज

Send Push

नरसिंहपुर, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक अज्ञात महिला नवजात बच्चे काे छाेड़कर लापता हाे गई. महिला ने स्टेशन पर ही एक दंपत्ति काे बाथरूम जाने का बहाना बनाकर बच्चा दिया और फिर वापस लाैटकर नहीं आई. काफी देर इंतजार करने के बाद दंपत्ति ने स्टेशन प्रबंधन काे सूचना दी. जिसके बाद माैके पर जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी अनुसार मामला शुक्रवार सुबह करीब 8:30 बजे का है. सिवनी जिले के आदेगांव निवासी रामजी डेहरिया अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से लौटे थे और स्टेशन पर बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला उनके पास आई और बच्चे को पकड़ाकर बाथरूम जाने की बात कहकर वहां से चली गई. करीब आधे घंटे बीत जाने पर भी महिला वापस नहीं लाैटी ताे दंपत्ति काे शक हुआ और उन्हाेंने स्टेशन प्रशासन काे इसकी जानकारी दी. दंपत्ति की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची. स्टेशन प्रबंधक सुनील जाट ने बताया कि नवजात की उम्र लगभग 4 से 5 दिन है.

फिलहाल, मामले की सूचना सिविल थाना और जिला प्रशासन को दे दी गई है. स्टेशन प्रबंधन के अनुसार, स्टेशन पर लगे 36 कैमरे मरम्मत के लिए भेजे गए हैं, जिसके कारण घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका है, जिससे महिला की पहचान की जा सके. मामले में आगे की कार्रवाई कलेक्टर के निर्देशानुसार की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें