मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पंजाब के मोहाली निवासी युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को तीन दिन पहले बहला फुसला कर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित युवक और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया है।
थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कक्षा नौ पढ़ने वाली उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को झांसे में लेकर पंजाब के मोहाली जिले के सेहूराम सास नगर निवासी संजय कुमार नाम के युवक ने इंस्टग्राम पर उससे दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। बीती 6 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित संजय कुमार अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है।
थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित संजय कुमार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आज केस दर्ज किया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
जनरल जेड के विरोध के बीच सुशीला कार्की ने नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री का पदभार संभाला
कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों और घुसपैठियों की रक्षक बन चुकी है : पीएम मोदी
भारत-पाक मैच के विरोध में कांग्रेस विधायक अजय सिंह, बताया सरकार की दोहरी नीति
Rajasthan Pension Scheme: राजस्थान में 41-45 साल वालों की चमकी किस्मत, हर महीने मिलेंगे 3000 रुपये पेंशन!
'तमिल टाइगर्स' के सुप्रीमो प्रभाकरण की ज़िंदगी के आख़िरी घंटे कुछ इस तरह बीते थे - विवेचना