मुंबई,1 नवंबर ( हि. स.) . ठाणे पुलिस ने 30 अक्टूबर को तड़के ढाई बजे के बीच एक आयशर टेंपो क्रमांक डीडी 01 एसी 9164 से लाखों रुपए का अवैध गुटखा तंबाकूबरामद किया है.कासर बढ़ावली इस मामले में टेंपो चालक विरार पूर्व टोकरे पाड़ा अमूल डेयरी के निकट रहने वाले जगराज सिंह जसवीर सिंह को गिरफ्तार किया है.ठाणे पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ शैलेश साल्वी ने आज बताया कि कासर बढ़ावली के सहायक पुलिस निरीक्षक राजेंद्र भालेराव जब घोड़बंदर रोड नागलाबंदर पर 30 अक्टूबर को सुबह ढाई बजे अपने सहयोगी सहायक पुलिस निरीक्षक जोगदंड, पुलिस उप निरीक्षक हांगे के साथ गस्त कर रहे थे एक संदिग्ध टेंपो की तलाशी लेने पर 120 से 130नए कपड़े की गांठे, और तंबाकू गुटखा के बैग जिनमें 16लाख 35हजार 640 रुपए के अलावा ग्यारह लाख छह हजार 613रुपए को नए कपड़े की गठानें तथा तीस लाख पचास हजार का आयशर टेंपो सहित 58लाख 12हजार 253रुपए का सामान बरामद किया है.यह कार्यवाही वागले इस्टेट पुलिस क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम,वर्तक नगर सहायक पुलिस आयुक्त मंदार जवले तथा कासर बढ़ावली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक निवृति कोल्हटकर के मार्ग दर्शन में की गई.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like

जानिए कौन हैं 'अभिजीता राठौर' जो 8 लोगों में ज़िंदा है! हाईकोर्ट एडवोकेट की पूरी कहानी जो बनी मानवता की मिसाल

गुड्स और सर्विसेज पर खास फोकस, भारत-न्यूजीलैंड के बीच फ्री ट्रेड डील की चौथे राउंड की बातचीत शुरू

दिल्ली: पुलवामा हमले में फंसाने की धमकी देकर युवक से 10 लाख की ठगी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दुर्घटनावश गोली चलने से सैनिक की मौत

महिला विश्व कप में खूब बोला बल्ला, भारत के लिए 308 रन ठोके, फिर भी प्रतिका रावल को क्यों नहीं मिला मेडल?




