जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियाें काे अपने मूल तैनाती वाले विभाग में कार्य करने के दिए निर्देश
मुरादाबाद, 08 मई . जिलाधिकारी अनुज सिंह के निर्देश पर अपनी मूल तैनाती के बजाय दूसरे विभागों में कार्य कर रहे जिले के 500 से ज्यादा कर्मचारियों की संबद्धता खत्म कर दी गई है. अब यह सभी कर्मचारी अपने मूल तैनाती वाले विभाग में ही कार्य करेंगे. जिलाधिकारी ने गुरुवार को बताया कि कर्मचारियों के अटैचमेंट के सभी ऑर्डर निरस्त कर दिए गए हैं.
जिले के विभिन्न विभागों में ऐसे कर्मचारी हैं, जिनकी मूल तैनाती कहीं और है लेकिन किसी कारणवश उन्हें दूसरे विभागों में संबद्ध कर रखा गया है. कोई पांच साल से तो कोई 10 साल से संबद्धता पर अपनी सेवाएं दे रहा है. जिले में तृतीय श्रेणी के ऐसे कर्मचारियों की संख्या 500 से अधिक है. इसमें लिपिक, आशुलिपिक और शिक्षक शामिल हैं. इन कर्मचारियों को संबद्धीकरण विभाग से प्राप्त उपस्थिति सत्यापन आख्या के आधार पर मूल विभाग से उनका वेतन जारी हो रहा है. डीएम ने इसे अनुचित ठहराते हुए आपत्ति जताई है.
डीएम ने कर्मचारियों की संबद्धता के संबंध में पूर्व में विभिन्न स्तरों से निर्गत सभी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है. साथ ही निर्देशित किया है कि सभी कर्मचारी अपने मूल तैनाती विभाग या स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करें. इस संबंध में डीएम ने जिला स्तरीय अधिकारियों से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. मूल विभाग में कार्य न करने पर डीएम ने वेतन रोकने के भी निर्देश दिए हैं. इस मामले में डीएम ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से तीन दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है. इस आदेश के बाद संबद्ध चल रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कहा कि कर्मचारियों को अपने मूल तैनाती विभाग में जाना होगा. अटैच कर्मचारियों के वेतन रोकने के लिए भी मुख्य कोषाधिकारी को लिखा पत्र गया है.
—————
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
'आतंकवाद को समाप्त करने का युद्ध है', 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
India-Bangladesh : पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब भारत और बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट
रांची का डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय का नाम अब शहीद वीर बुधु भगत, हेमंत कैबिनेट का फैसला
देवला में अवैध निर्माण पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, छह हजार वर्ग मीटर जमीन मुक्त
05 का धमाका : सिर्फ ₹35,000 में आया फोल्डेबल फोन, 3MP सेल्फी कैमरे के साथ देखिए इसके जबरदस्त फीचर्स! ˠ