– आदि कर्मयोगी अभियान में उत्कृष्ट कार्य, संभाग के 3373 गांवों की कार्ययोजना तैयार- झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा President के समक्ष प्रस्तुत करेगी कार्ययोजना
भोपाल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President द्रोपदी मुर्मू द्वारा Madhya Pradesh के इंदौर संभाग के पांच जिले बड़वानी, धार, खंडवा, झाबुआ और बुरहानपुर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार, 17 अक्टूबर को आयोजित एक सम्मारोह में सम्मानित किया जाएगा. इंदौर संभाग में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बुधवार को बताया कि आदि कर्मयोगी अभियान के अंतर्गत संभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. झाबुआ जिले को एक अलग उपलब्धि के लिए President द्रौपदी मुर्मू के समक्ष प्रस्तुतिकरण का अवसर मिला है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा आदि कर्मयोगी अभियान और आदि कर्मयोगी पर्व पर अपना प्रस्तुतिकरण देंगी. साथ ही बुरहानपुर जिले को भी धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित किया गया है.
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चले आदि कर्मयोगी पर्व में लक्ष्य किया हासिल
जनजातीय विभाग के डिप्टी कमिश्नर ब्रजेश पांडे ने बताया कि इंदौर संभाग में संभागायुक्त डॉ. खाड़े के निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य हुए है. 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चले आदि कर्मयोगी पर्व के दौरान पूरे प्रदेश में इंदौर संभाग में चिन्हित 3373 गांव का न सिर्फ चयन हुआ बल्कि कई निर्धारित मापदंडों में समय पर कार्य उपरांत पोर्टल पर इंट्री की जा चुकी है. इंदौर संभाग के 3373 जनजातीय गांवों की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है. पर्व के दौरान तहसील और ग्राम स्तर तक प्रशिक्षण के बाद आदि सेवा केंद्रों की स्थापना और गांवों की मौलिक आवश्यकताओं के अनुरूप सर्वे कर रूपरेखा तैयार की गई है. इस तरह इंदौर संभाग के 8 जिलों में से 5 जिले शुक्रवार को President श्रीमती मुर्मू द्वारा सम्मान पाएंगे.
स्वास्थ्य और पोषण क्षेत्र में झाबुआ को मिली उपलब्धि
जनजातीय क्षेत्र झाबुआ को President के समक्ष जिले का प्रस्ताव प्रस्तुत करने का मौका मिला है. झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीणा के द्वारा स्वास्थ्य और पोषण के क्षेत्र में मोटी आयी पर कार्य हुआ है, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है. अब कलेक्टर अपने जिले के नवाचार को दिल्ली में देश की प्रथम नागरिक के सामने प्रस्तुत करेगी. झाबुआ जिले में 651 गांवों का प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रस्ताव में जिले में गैप और स्वास्थ्य पोषण के अलावा भी अन्य क्षेत्र में उन्नत कार्य योजना भी रखी जायेगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
वनडे सीरीज से पहले पर्थ पहुंची भारतीय टीम, रोहित-कोहली एक साथ आए नजर, कप्तान शुभमन गिल भी दिखे
भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार, टेक्नोलॉजी से आएगी ग्रोथ : आईबीएम इंडिया के एमडी
Supreme Jolt To Telangana Govt On Reservation: स्थानीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने पर तेलंगाना की कांग्रेस सरकार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ की थी अपील
भूकंप से दहला इंडोनेशिया, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.7 रिकॉर्ड
(संशोधित)मप्र के पांढुर्णा में ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, महाराष्ट्र के 3 किसानों की मौत