धर्मशाला, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । विश्व प्रसिद्ध रेसलर द ग्रेट खली ने कहा कि 18 अक्टूबर को धर्मशाला में महामाया कीर्ति ऑर्गेनाइजेशन द्वारा भव्य रेसलिंग आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें देशभर से लगभग 40 प्रतिभाशाली रेसलर्स हिस्सा लेंगे। यह जानकारी वीरवार को पूर्व रेसलर द ग्रेट खली ने पत्रकारों से बातचीत में दी। खली ने कहा कि इस आयोजन में इंटरनेशनल रेसलर्स को भी शामिल करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कहा कि देश में बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली पहलवान मौजूद हैं, जिन्हें धर्मशाला जैसे मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। खली ने हिमाचल को देवभूमि बताते हुए कहा कि वे स्वयं हिमाचल के निवासी होने के नाते लंबे समय से प्रयासरत थे कि राज्य में ऐसा बड़ा आयोजन हो।
खली ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि वेटलिफ्टिंग और रेसलिंग में करियर बनाने वाले युवाओं को स्टेरॉयड से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह शरीर के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि सिंथेटिक नशों से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ें, क्योंकि यही उनके उज्ज्वल भविष्य की कुंजी है।
द ग्रेट खली ने यह भी घोषणा की कि वह हिमाचल के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में जालंधर की तर्ज पर एक बड़ा रेसलिंग सेंटर स्थापित करेंगे, जहां प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशिक्षण और आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि उनके सेंटर से निकले कई खिलाड़ी देश-विदेश में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं और डब्ल्यू डब्ल्यू ई जैसे बड़े मंच तक पहुंचने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल हिमाचल के लिए ऐतिहासिक साबित होगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा और नए अवसरों का द्वार भी खोलेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
रोहित और विराट के संन्यास के बाद केएल राहुल पर है बड़ी जिम्मेदारी: पार्थिव पटेल
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान` बैठे हैं मालिक तो खा जाएंगे धोखा चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
अक्षय कुमार के करीबी दोस्त: एक खास शख्सियत की कहानी
एक महिला ने “अल-बगदादी” नामक एक कपड़ा व्यापारी` से शादी की, जो कंजूस था। एक दिन उसने एक मुर्गी खरीदी और अपनी पत्नी से उसे पकाने को कहा। जब वे खाना खा रहे थे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक सुनी। पति ने दरवाजा खोला और देखा कि एक गरीब आदमी कुछ खाना मांग रहा है। उसने उसे कुछ
जन समस्याओं और सरकारी विफलताओं को उजागर करने के लिए पदयात्रा : लेनिन मोहंती