कानपुर, 09 मई . चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला. मृतका आयुषी की बहन आशी ने आरोप लगाया कि सौतेली मां और ससुराल पक्ष ने कूटरचित कर बहन की हत्या कर फिर उसे आत्महत्या का रूप दिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मूलरूप से इटावा की रहने वाली आरती ने बताया कि पिता अनिल गुप्ता राजधानी दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं. मां का दो दशक पहले निधन हो चुका है. इसके बाद पिता ने दिल्ली में रहने वाली एक महिला से दूसरी शादी कर ली. शादी के बाद से ही मां हम दोनों बहनों के साथ सौतेला व्यवहार करने लगी. जिसके चलते हम दोनों बहने इटावा स्थित बुआ फूफा के घर रहने लगे.
करीब 2 साल पहले मेरे पिता सौतेली मां के साथ इटावा पहुंचे हैं और रोते हुए कहा कि मुझे अपनी बेटी की शादी करनी है बुआ मान गई और उन्होंने दीदी को साथ भेज दिया.
आगे आशी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि छह महीने पहले सौतेली मां रिंकी ने कानपुर के चकेरी कोयला नगर निवासी रक्षा गुप्ता से सौदा किया और छोटी बहन आयुषी को शादी के नाम पर बीते साल 25 नवंबर को निखिल गुप्ता की मां रचना गुप्ता के हाथों बेच दिया.
शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष उसके साथ जानवरों जैसा बर्ताव करता रहा. किसी से फोन पर बात भी नहीं करने देते थे. समय पर खाना पीना भी नहीं दिया जाता था. आए दिन उसकी पिटाई भी की जाती थी.
गुरुवार को बहन के ससुराल से फोन किया गया कि आयुषी ने फांसी लगा ली है. वहीं आयुषी के चचेरे भाई मनीष ने बताया कि आयुषी के चेहरे, गले और कई जगह पर चोट के निशान मिले हैं. जो हकीकत बयां कर रहे हैं कि उसने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.
चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि बड़ी बहन आशी की तहरीर पर पति निखिल गुप्ता, सास रत्ना गुप्ता उर्फ पिंकी, देवर अखिल गुप्ता और मामी सास ममता गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों की जांच के बाद ही अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.
/ रोहित कश्यप
You may also like
भारत-पाक में सीजफायर की घोषणा, उधमपुर और पठानकोट के लोगों ने कहा, ' अब शांति है'
इन 6 राशियों के पलट जायेंगे भाग्य के सितारे, खुलेगी किस्मत बनेंगे मालामाल
बस रात को सोने से पहले कर लें ये आसान उपाय, कुछ ही दिनों में दिखेगा गजब का असर ˠ
कब से दोबारा शुरू होगा IPL 2025, BCCI जल्द ले सकता है बड़ा फैसला
टीम इंडिया के नए कोच के रूप में आयरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर की नियुक्ति