अगली ख़बर
Newszop

झारखंड में खास फसल के लिए होगा कलस्टर विकसित : मंत्री

Send Push

रांची, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand में रबी फसल के बीज वितरण का कार्य कलस्टर के फार्मूले पर तय होगा. इसके तहत 80 से 100 गांव को मिलाकर कलस्टर निर्माण कर, हरेेक कलस्टर को किसी खास फसल की पहचान के तौर पर विकसित किया जाएगा. यह बातें कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने नेपाल हाउस में Monday को कृषि एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही.

उन्होंने बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत 100 प्रतिशत अनुदान पर बीज का वितरण करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही बैठक में नवंबर माह में रांची में राज्यस्तरीय कृषि व्यापार मेला आयोजित करने पर सहमति बनी है. मेला की सफलता को लेकर अधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी दी गई है. समीक्षा बैठक के दौरान इस साल अच्छी बारिश के बाद अच्छी फसल होने की संभावनाएं जताई गई.

मंत्री ने कहा कि खेतों में लगे धान की फसल कटने के साथ रबी फसल के लिए जिला स्तर पर मिलने वाले डिमांड के अनुरूप बीज उपलब्ध कराने की जरूरत है. ताकि किसानों को लाभ मिल सके.

समीक्षा बैठक में योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुए कृषि मंत्री ने योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के साथ समय पर लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने की बात कही.

रबी फसल को लेकर विशेष रूप से तैयारी करने का निर्देश उन्‍हाेंने अधिकारियों को दिया.

बैैैठमें कहा गया कि दलहन और तिलहन फसल को लेकर किसानों के बीच जागरूकता, गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. किसानों के लिए प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाली गोष्ठी इस बार पंचायत स्तर पर आयोजित होगी. इसका उद्देश्य गांव के लोगों को विभाग की योजनाओं को लेकर जागरूक करना है.

समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिदिदकी, विशेष सचिव गोपाल तिवारी, विशेष सचिव प्रदीप हजारी, कृषि निदेशक भोर सिंह यादव, उद्यान निदेशक माधवी मिश्रा, समेति निदेशक विकास कुमार सहित अन्यस अधि‍कारी-पदाधिकारी मौजूद थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें