मीरजापुर, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . अहरौरा थाना क्षेत्र के अहरौरा-जमुई रोड पर गुरुवार शाम लगभग सात बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. सोनपुर गांव के सामने टेम्पो और बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार 20 वर्षीय विपिन कुमार मौर्य (पुत्र राजनारायण मौर्य) निवासी मुजफ्फरपुर भभौरा, चकिया, चंदौली की मौके पर ही मौत हो गई.
थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि विपिन मौर्य जमुई से अहरौरा की तरफ जा रहे थे, जबकि टेम्पो अहरौरा से जमुई की ओर लोहे की चादर और गाटर लादकर जा रहा था. सोनपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास टेम्पो ने बाइक को टक्कर मार दी. टेम्पो पर लदा लोहे का चादर बाइक सवार पर गिर गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बाइक नम्बर से उसकी पहचान की. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई.
घटना के बाद टेम्पो चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की आगे की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे, जारी करेंगे स्मारक डाक टिकट व सिक्का
मप्रः अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर आज वृद्धजनों को समर्पित होंगे अनेक कार्यक्रम
Philippines में आया 6.7 तीव्रता का भूकंप, 31 लोगों की मौत
पुलिस हिरासत में युवक की मौत के चलते कलेक्ट्रेट के सामने धरने पर बैठे राजकुमार रोत, DM-SP की देर रात तक बैठक
6,6,6,6,6,6,6,6 के साथ वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया में तूफानी शतक! कंगारू गेंदबाजों के लिए बने काल