कोलकाता, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . दक्षिण कोलकाता के सबसे लोकप्रिय पूजा आयोजनों में शामिल हाजरा पार्क दुर्गोत्सव ने इस वर्ष अपनी 83वीं वर्षगांठ पर भव्य पंडाल और कोलकाता की सबसे ऊंची 30 फुट की दुर्गा प्रतिमा का अनावरण किया. इस बार का थीम “दृष्टिकोण” रखा गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार बिमल साहा ने परिकल्पित किया है.
“दृष्टिकोण” थीम रंगों को केवल दृश्य आनंद ही नहीं, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति की गहरी भाषा के रूप में प्रस्तुत करता है. पंडाल और विशाल प्रतिमा इस विचार को साकार करती है कि हर रंग अपने भीतर एक कहानी समेटे हुए है – मानव के विचार, भावना और दर्शन का प्रतीक.
संयोजन सचिव सायन देव चटर्जी ने कहा, “रंग दुनिया का आभूषण मात्र नहीं, उसकी धड़कन हैं. हर रंग एक भावनात्मक शक्ति को व्यक्त करता है -प्रेम की गर्माहट, विरोध की ज्वाला, साहस का हौसला और आशा की चमक. इस बार हम चाहते हैं लोग देवी की प्रतिमा से आगे बढ़कर देखें कि रंग हमारे सोचने की शैली को कैसे आकार देते हैं.”
उन्होंने जोड़ा कि “इस वर्ष हर रंग एक कहानी कहेगा और हम चाहते हैं लोग इस कहानी का हिस्सा बनें. हमारी 30 फुट ऊंची दुर्गा प्रतिमा दर्शकों को अद्भुत अनुभव देगी.”
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की, जिनमें कोलकाता नगर निगम के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम तथा कृषि मंत्री शोभनदेब चट्टोपाध्याय शामिल थे.——————–
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
मासूम बेटे ने चिकन मांगा, मां ने बेलन से पीटकर ले ली जान!
NEP vs WI 2nd T20 Pitch Report: शारजाह में होगी नेपाल और वेस्टइंडीज की टक्कर, जान लीजिए कैसा रहा है पिच का मिजाज़
करूर भगदड़ अपडेट : 110 में से 51 घायल हुए रिकवर, अस्पताल से मिली छुट्टी
त्रिवृत: आयुर्वेद की प्राकृतिक शुद्धिकारक औषधि, जानें लाभ और सेवन का सही तरीका
केंद्र पर प्रियंका चतुर्वेदी का तीखा प्रहार, महाराष्ट्र को राहत पैकेज नहीं मिलने पर जताई नाराजगी