इंदौर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में चंदननगर थाना क्षेत्र के नावदापंथ में रविवार देर रात हथियार लेकर करीब 12 बदमाश फार्म हाउस में घुसे। उन्होंने 67 वर्षीय मोतीलाल वाधवानी बुजुर्ग किसान को बंधक बनाकर डकैती की। बुजुर्ग ने रुपये देने से मना किया तो उसके साथ टामी सहित अन्य हथियारों से मारपीट भी की। बुजुर्ग के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर भी कपड़ा बांध दिया। मारपीट से बुजुर्ग को मुंह, आंख, कंधे पर चोट आई है।
बदमाशों ने कर्मचारियों से भी मारपीट की। उन्होंने लोहे की रॉड से अलमारी का लॉक तोड़ा और एक लाख रुपये नकद, दो सोने की चेन के अलावा तीन मोबाइल भी ले गए। वारदात के दौरान कुछ बदमाश घर के बाहर खड़े होकर पहरा दे रहे थे। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम सुबह घटनास्थल पर मौजूद है। वह पुलिस सहित वहां मजदूरी के लिए रहने वाले परिवार से पूछताछ कर रही है।
बुजुर्ग किसान मोतीलाल वाधवानी ने पुलिस को बताया कि मैं नावदा पंथ स्थित फार्महाउस में अपने कमरे में सो रहा था, दरवाजा अटका रखा था। रात 1:30 बजे 6 व्यक्ति कमरे में घुसे, उनके हाथों में टामी, कटर और चाकू थे। मुझसे पैसे, सोने-चांदी का पूछा। बताने से मना करने पर उन्होंने टामी, लात-घूसों से पीटा। जिससे मेरे सीने, दाहिने कंधे के नीचे, दाहिनी आंख, माथे और होंठ पर चोट आई है। मेरे सिर पर चाकू रखकर धमकी दी कि हमारा चेहरा देखने की कोशिश मत करो, वर्ना जान से मार देंगे।
वाधवानी ने बताया कि बदमाशों ने हाथ-पैर और मुंह कपड़े से बांध दिया। मैंने अलमारी की चाबी नहीं दी, तो टामी से अलमारी का लॉक तोड़ दिया। उसमें रखे एक लाख रुपए, मेरे तीनों मोबाइल ले गए। बरामदे में रहने वाले कर्मचारी रोहित और कमल के हाथ बाहर छिपे बदमाशों ने बांध दिए। रोहित के पेट में चाकू से चोट पहुंचाई है। दोनों की चांदी की चेन छीन ली। कुछ बदमाश बाहर झोंपड़ी में कर्मचारियों की धमकाने के लिए खड़े थे। जाते-जाते मेरा और कर्मचारियों का मोबाइल खेत में फेंक गए।
चंदन नगर थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि किसान की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। अभी जांच चल रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5ˈ रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपतियों की सूची: सफलता की कहानी
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना… फिर अकाउंटˈ से गायब हो गए 200000
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगाˈ पैसा संभाल नही पाओगे
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च -ˈ नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश