नैनीताल, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जनपद में खाद्य सामग्री में मिलावट की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि जिलेभर में विशेष जांच अभियान चलाकर मिलावटखोरों पर कठोर कार्रवाई की जाए.
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के समय मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का प्रयास करते हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आमजन के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमों को बाजारों, मिठाई की दुकानों, डेयरी उत्पाद इकाइयों और थोक विक्रेताओं की विशेष रूप से दूध, दही, पनीर, खोया एवं अन्य दुग्ध उत्पादों की जांच करने और नमूने लेकर प्रयोगशाला परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश दिये हैं.
एकजिलाधिकारी ने अधिकारियों से बाहरी क्षेत्रों से आने वाले खाद्य उत्पादों की जांच के लिए जिले की सीमाओं पर भी टीमों से सक्रिय रहने और भीड़भाड़ वाले बाजारों में सतर्कता बढ़ाने व उपभोक्ताओं को जागरूक करने के निर्देश भी दिए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति मिलावटी वस्तुओं की खरीद से नुकसान न झेले.
नवागत जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त से की शिष्टाचार भेंट
नैनीताल. नवागत जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बुधवार को कुमाऊं आयुक्त व सचिव Chief Minister दीपक रावत से शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान जिले की विकास योजनाओं, पर्यटन, आपदा प्रबंधन तथा जनकल्याणकारी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई. कुमाऊं आयुक्त ने जिलाधिकारी को जनहित के कार्यों की गति तेज करने और शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए. इस पर जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जनपद में प्रशासन जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
आयुर्वेद विश्वविद्यालय : छात्र-छात्राओं ने रचनात्मकता से दिया जागरूकता का संदेश
आयुर्वेद और आधुनिक चिकित्सा के समन्वय से बनेंगी न्यूरोलॉजी में नई संभावनाएं : डॉ. एंटोनियो
वाराणसी में धान की सीधी बुवाई से किसानों को मिल रहा लाभ,पैदावार में बढ़त से आय भी बढ़ रही
World Cup 2025: क्या दोबारा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आएंगी Vishmi Gunaratne? स्ट्रेचर पर लेटकर जाना पड़ा था बाहर
'संजय मांजरेकर हमेशा मेरी बुराई करते हैं', हर्षित राणा की ट्रोलिंग पर भड़के अश्विन