शिमला, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Himachal Pradesh में sunday को भी दिन की शुरूआत खिली धूप से हुई है. हिल स्टेशनों शिमला, कुफ़री, मनाली और धर्मशाला में मौसम खुशगवार बना हुआ है. हालांकि जनजातीय इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लाहौल स्पीति जिला में पारा शून्य से नीचे चला गया है. यहां के जिला मुख्यालय केलंग में sunday को न्यूनतम तापमान -2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. अन्य जनजातीय क्षेत्रों में कुकुमसेरी में पारा 2.1, रिकांगपिओ में 7.7, भरमौर में 9.7 व सियोबग में 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बादलों के बरसने की संभावना से इंकार किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 18 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में मौसम साफ बना रहेगा. इस दौरान दिन में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में उछाल आएगा, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं आएगा. अभी भी राज्य का न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जा रही है
sunday को राज्य का औसतन न्यूनतम सामान्य से 1.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
पिछले 24 घण्टों में कई मैदानी इलाकों के न्यूनतम पारा में गिरावट आई है. कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान क्रमशः 13.5, 15.1, 14.3 व 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से क्रमशः 0.7, 0.5, 0.4 व 1.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही.हिल स्टेशनों मनाली, कुफ़री और शिमला में न्यूनतम पारा क्रमशः 6.1, 10.2 व 12.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा सुंदरनगर में 13.8, भुंतर में 10, कल्पा में 4.2, ऊना में 14.4, नाहन में 15.5, पालमपुर में 10, सोलन व जुब्बड़हट्टी में 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
बल्ले पर नहीं लगी गेंद, फिर भी भारत को मिल गए 5 रन, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान से हुई बड़ी गलती
अहोई अष्टमी 2025: बच्चों की लंबी उम्र के लिए करें ये खास व्रत, जानें सही समय और पूजा विधि
शादी के बाद हुआ इश्क़, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति की मौत की साजिश!
क्या है 'तुम्बाड' की 7वीं वर्षगांठ पर सोहम शाह का खास संदेश?
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए` वरदान होती है इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे